यूपी के शिक्षामित्र 38 हजार मानदेय की मांग को लेकर विधानसभा के सामने 29 मार्च को करेंगे बड़ा आंदोलन

लखनऊ : गुप्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के 172000 शिक्षा मित्र लखनऊ विधानसभा के सामने करो या मरो की नीति को लेकर 29 मार्च को बहुत बड़ा आंदोलन( धरना ) देने जा रहे ह्।
भाजपा सरकार की वादा खिलाफी एव कोर्ट की आड़ लेकर शिक्षा मित्रों का पतन करने के कारण यूपी में अब तक 516 से अधिक शिक्षामित्रों को आर्थिक तंगी में आत्म हत्या मजबूरी में करनी पड़ी है। गरीबी के कारण रोजाना शिक्षा मित्र आत्म हत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। इतने पर भी प्रदेश सरकार के भाजपा का कोई भी नेता बोलने को तैयार हैं। मीडिया  के कुछ एंकर भी जबाब सबाल नही करते हैं। योगी जी से कोई नही बोलता है शिक्षा मित्र प्रशिक्षण प्राप्त पेरा टीचर्स हैं।इनको सुप्रीम कोर्ट के आदेश समान कार्य के लिए समान वेतन क्यो नही देते हो। क्या ये कोर्ट का अपमान नही। हमारी कुछ मीडिया केवल खिचड़ी पकाती है। शिक्षा मित्रों का आर्थिक तंगी में आत्म हत्या करना लोकतंत्र एव जनशक्ति का अपमान है। उत्तर प्रदेश के सभी जिले के शिक्षा मित्र अपने परिवार सहित विधानसभा के सामने बैठकर करो या मरो की नीति की आवाज को बुलंद करेंगे। लोकसभा चुनाव से पहले इन्ही दो चार महीनों में शिक्षा मित्रों का कुछ हित हो सकता ह् वरना नही। ये आखिरी किरण है जिसमें शिक्षा मित्र उम्मीद लगाए बैठे हैं।

sponsored links: