*टेट याचिका विशेष अपील डबल बेंच लखनऊ उच्च न्यायालय ग्राउंड रिपोर्ट:-*
आज हमारी ओर से *सीनियर एडवोकेट उपेंद्र नाथ मिश्रा* जी ने बहस की बहस की शुरुआत में मिश्रा जी ने ऑब्जेक्शन का ग्राउंड कोर्ट को बताया कि सरकार की इस अपील से हमे क्या ऑब्जेक्शन है, ऑब्जेक्शन के अंतर्गत 6 बिंदुओं पर कोर्ट को आर्गुमेंट दिया गया,
*पहला:- एनसीटीई गाइडलाइन्स,*
*दूसरा:- कमेटी की रिपोर्टिंग जिसमे आंसर को बार बार बदला गया*
*तीसरा:- पीएनपी द्वारा तीन बार अंसार-की जारी करना,*
*चौथा:- अनसीन पैसेज नियमावली पर न होना,*
*पांचवा:- नियामक की लापरवाही जिसके अंतर्गत प्रिंटिंग और अपनी जिम्मेदारी से बचना शामिल है, जिसमे कॉमन मार्किंग की जाए क्योंकि ऑलरेडी नियामक प्राधिकारी द्वारा 5 प्रश्नों को स्टार किया जा चुका है,*
*छठा और आखिरी:- सिंगल बेंच के ऑर्डर की रिएवेलुएशन प्रक्रिया कैसे की जाए? कि टेट-2017 का जल्द निपटारा हो?*
इन सभी बिन्दुओं पर व्यापक चर्चा जारी है, कोर्ट मिश्रा साहब के आर्गुमेंट से सीरियस है, हमारी समान अंक की रणनीति कामयाब होती दिख रही है, सरकारी पक्ष की हताशा साफ झलक रही है, गलती हुई है, तो भुगतान करना ही पड़ेगा। आज नही तो कल? कैसे और कब ये समय के गर्भ में है, इसी के साथ कल *दिनांक:-21/03/2018* को फ्रेश केस के बाद बहस जारी रहेगी विश्वास रखिये हम फिर विजयी होंगे...
क्योंकि....
*लगा के लाल लंबिताम, प्रचंड देह वज्र है*
आकाश पटेल
sponsored links:
0 Comments