महराजगंज: डीएम व बीएसए द्वारा दिए गए विशेष निर्देश के क्रम में सोमवार को खंड
शिक्षा अधिकारी निचलौल सीपी गौड़ ने सोमवार को मिठौरा ब्लाक के विभिन्न
परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण में अनुपस्थित मिले आठ
सहायक अध्यापक पाँच शिक्षामित्र व दो अनुदेशकों का एक दिन का वेतन कटौती की
संस्तुति करते
हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आख्या भेजी गई। उच्चाधिकारियों के
आदेश के क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी गौड़ आज सर्वप्रथम सुबह 8.15 बजे
मिठौरा
ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मोहनापुर पहुंचे जहां सहायक अध्यापक दिनेश
कुमार चौहान 12 अप्रैल से ,शिक्षामित्र किरण गुप्ता 14 अप्रैल से तथा
प्रियंका पटेल
आज अनुपस्थित पाई गई।पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिठौरा के निरीक्षण में
सुबह 8:20 बजे पहुंचे गौड़ ने सहायक अध्यापक मनोज कुमार को सयोंगी अवकाश पर
पाया। जबकि पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़हरामीर के निरीक्षण में शिक्षक
अश्वनी कुमार पटेल 14 अप्रैल से अनुपस्थित पाए गए। जबकि निरीक्षण के दौरान
ही 8.40 बजे विद्यालय उपस्थित होने पर उन्हें कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी
दी गई। इसी गांव के प्राथमिक विद्यालय प्रथम का 8:50 बजे हुए निरीक्षण में
प्रधानाध्यापक राजीव रतन 13 अप्रैल से तथा अन्य सहायक अध्यापक भी अनुपस्थित
रहे वही सहायक अध्यापक श्रीमती रजनी दो अप्रैल से 19 अप्रैल तक स्वीकृत
अवकाश पर पाई गई।
इसी क्रम में 9.07 बजे पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरिहरपुर में बच्चे
प्रांगण में घूमते दिखे। विलंब से पहुंचे प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार को
कड़ी फटकार लगाई गई। अनुदेशक प्रदीप कुमार गौतम व दिलीप कुमार अनुपस्थित पाए
गए। वही प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर पर तैनात शिक्षा मित्र विजय कुमार
अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय रामपुरमीर उत्तरी पर 9:40 पर पहुंचे गौड़
के निरीक्षण में सहायक अध्यापक ममता 14 अप्रैल से अनुपस्थित मिली व यही के
रामपुरमीर प्रथम विद्यालय पर सहायक अध्यापिका कंचन, कामिनी , वह
शिक्षामित्र अनीता अनुपस्थित मिली । खंड शिक्षा अधिकारी गौड़ ने बताया कि
निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कुल आठ सहायक अध्यापक पाँच शिक्षामित्र व दो
अनुदेशकों के अनुपस्थित कार्यदिवसों का वेतन/मानदेय की कटौती संस्तुति करते
हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेज दिया गया है।
0 Comments