Random Posts

68500 लिखित परीक्षा कैन्सिल करवाने वाली याचिका की सुनवाई 16 अप्रैल को चीफ जस्टिस कोर्ट में, देखें कॉज लिस्ट

लिखित परीक्षा कैन्सिल करवाने वाली  याचिका की सुनवाई 16 अप्रैल को चीफ जस्टिस कोर्ट में होगी।
जिसमे हमारे व्दारा डाली गयी 20वां संशोधन केस न05259 /2018 और 22वां संशोधन केस न0 12585 /2018 की रीट पर सुनवाई डेली काज लिस्ट में आइटम नंबर =29 पर होगी।
इसके साथ अन्य 2 रिटों की भी सुनवायी होगी। मित्रों हमें पूरा भरोसा हो गया है। कि बिना सुप्रीम कोर्ट में डारेक्शन अप्लिकेशन फाइल किये यहा से न्याय मिलने वाला नही इस लिये अन्तिम सहयोग कल तक जरुर कर दे.
हमारा प्रयास है कि न्याय की इस लड़ाई में कही से कोई चुक न हो "हम चाहते हैं कि परीक्षा कैन्सिल हो" और 68500 की पुरी सीट पर टेट पास योग्य साथियों का कब्जा हो जाय.

sponsored links:

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week