10768 एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में अनियमितता पर जवाब तलब

इलाहाबाद : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा में अनियमितता के सवाल पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उप्र लोकसेवा आयोग यानि यूपीपीएससी, प्रदेश सरकार व अन्य पक्षकारों से व्यक्तिगत हलफनामा मांगा है।
कोर्ट ने कहा है कि अधिकारी यह स्पष्ट करें कि परीक्षा के दिन 29 जुलाई को जो प्रश्नपत्र एसटीएफ ने सॉल्वर गिरोह से बरामद किया क्या वह वही है जिसे परीक्षा में यूपीपीएससी की ओर से बांटा गया था? यह आदेश न्यायमूर्ति एसपी केशरवानी ने विजय नाथ व अन्य की याचिका पर दिया है। 1इस मामले में अपर महाधिवक्ता एमसी चतुर्वेदी का कहना था कि सॉल्वर गिरोह से बरामद प्रश्न पत्र वह नहीं था तो परीक्षा में पूछा गया था। याची के अधिवक्ता का कहना था कि प्रश्नपत्र लीक हुआ। जबकि याची को यह नहीं मालूम कि सॉल्वर गिरोह से बरामद प्रश्नपत्र और यूपीपीएससी के वास्तविक प्रश्नपत्र में क्या समानता है। इस पर कोर्ट ने संबंधित अधिकारियों से व्यक्तिगत हलफनामें में स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती यूपीपीएससी ने 29 जुलाई को कराई थी। याचियों ने इसमें अनियमितता, धांधली व पेपर लीक किए जाने का आरोप लगाकर परीक्षा निरस्त किए जाने की मांग की है।