Breaking Posts

Top Post Ad

यूपी टीईटी की समय सारिणी में 28 अक्टूबर को शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018

लखनऊ (जेएनएन)। प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती की दूसरी परीक्षा तैयारियों में जुट गई है। शासन तय समय से पहले दोनों परीक्षाएं कराने जा रहा है।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी 2018 की समय सारिणी जारी हो गई है। इसका इम्तिहान 28 अक्टूबर को प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में दो पालियों में होगा। परीक्षा परिणाम नवंबर के अंत तक आने की उम्मीद है। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल 41556 को नियुक्ति पत्र पांच सितंबर को दिया जाना है।
यूपी टीईटी 2018 का विस्तृत कार्यक्रम
काउंसिलिंग शुरू होने से पहले ही शासन ने अगली भर्ती की प्रथम चरण की परीक्षा यानी यूपी टीईटी 2018 का विस्तृत कार्यक्रम जारी हुआ है। यह इम्तिहान भी परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव उप्र इलाहाबाद कराएंगी। टीईटी का विज्ञापन 15 सितंबर को और ऑनलाइन आवेदन के लिए पंजीकरण 17 सितंबर अपरान्ह से शुरू होगा। पंजीकरण की अंतिम तारीख तीन अक्टूबर शाम छह बजे तक है। आवेदन शुल्क चार अक्टूबर तक जमा होगा। आवेदन पूर्ण करने और उसका प्रिंट लेने की अंतिम तारीख पांच अक्टूबर शाम छह बजे तक है।

प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड होंगे
सचिव परीक्षा नियामक चार अक्टूबर तक आवेदकों की संख्या जिला विद्यालय निरीक्षकों को मुहैया कराएंगी, ताकि परीक्षा केंद्रों का निर्धारित हो सके। 10 अक्टूबर तक जिला समिति परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करेगी। 12 अक्टूबर तक परीक्षा केंद्रों की साफ्ट कॉपी एनआइसी को परीक्षा नियामक सचिव भेजेंगी। 17 अक्टूबर अपरान्ह में प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड होंगे। परीक्षा 28 अक्टूबर को होगी। पहली पाली सुबह 10 से 12.30 बजे तक प्राथमिक स्तर व दूसरी पाली 2.30 से 5.00 बजे तक में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी। अगले ही दिन सचिव वेबसाइट पर लिखित परीक्षा की उत्तर माला जारी करेंगी। परीक्षा परिणाम एक माह के अंदर यानी नवंबर माह के अंत तक घोषित किया जाएगा।

शीर्ष कोर्ट के निर्देश का अनुपालन
सुप्रीम कोर्ट ने परिषदीय प्राथमिक स्कूलों के 1.37 लाख शिक्षामित्रों का समायोजन 25 जुलाई 2017 को निरस्त कर दिया था। कोर्ट ने प्रदेश सरकार को निर्देश दिया कि इसमें प्रभावित शिक्षामित्रों को नियमित शिक्षक बनने के लिए दो मौके दिए जाएं। इसीलिए टीईटी 2017 के बाद शिक्षक भर्ती की पहली लिखित परीक्षा कराई जा चुकी है। अब दूसरे मौके की परीक्षा का कार्यक्रम भी जारी हो गया है।

दिसंबर में शिक्षक भर्ती परीक्षा
यूपी टीईटी का परिणाम आने के पहले ही शासन सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा का आदेश जारी करेगा। बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि दिसंबर के पहले सप्ताह में लिखित परीक्षा कराने की तैयारी है। इम्तिहान ओएमआर शीट पर ही होगा। उन्होंने बताया कि काउंसिलिंग के बाद दिसंबर अंत तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

बोर्ड परीक्षा व आचार संहिता का ध्यान

शासन ने पहले यूपी टीईटी दिसंबर और लिखित परीक्षा फरवरी में कराने का कार्यक्रम तय किया था, उसमें यूपी बोर्ड की परीक्षा फरवरी में होने से समस्या आ रही थी, साथ ही लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हो सकती थी। ऐसे में सरकार के निर्देश पर शासन ने पहले ही दोनों परीक्षा कराकर नियुक्ति देने का निर्णय लिया है।

No comments:

Post a Comment

Facebook