Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

टीईटी परीक्षा 6 नवंबर को, 10 फरवरी को सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा

उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2018 का आयोजन 6 नवंबर को होगा। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 68,500 पदों पर सहायक अध्यापक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 10 फरवरी 2019 को होगी।

इसके लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रभात कुमार ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी से प्रतिवर्ष टीईटी और सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा कराने के लिए प्रस्ताव मांगा था।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी सुक्ता सिंह ने इस साल 6 नवंबर को टीईटी परीक्षा कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। टीईटी का परिणाम दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक जारी करने के बाद 10 फरवरी 2019 को प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा कराने का प्रस्ताव भेजा है।

यहां बता दें, 68,500 पदों पर सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा कराने की योजना है। सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 में रिक्त रहे करीब 26 हजार पदों को भी इसमें शामिल करने की स्थिति बनी तो यह आंकड़ा 95 हजार तक पहुंच सकता है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts