68500 सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में 41556 सफल, 38.52 फीसद अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा में हो सके उत्तीर्ण

इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों की सहायक अध्यापक भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी हो गया है। इसमें 41556 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। यह परिणाम सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लिए 45 और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए 40 फीसद उत्तीर्ण प्रतिशत के आधार पर जारी किया गया है। इसमें महज फीसद अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हो सके हैं। अभ्यर्थी परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट पर विस्तृत परिणाम देख सकते हैं।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने मई को प्रदेश के मंडल मुख्यालयों पर लिखित परीक्षा कराई थी। इम्तिहान में एक लाख सात हजार 873 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। सचिव डॉ. सुत्ता सिंह ने बताया कि परीक्षा में 41556 अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अनुक्रमांक भरने के बाद उसे देख सकते हैं और उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं। यह रिजल्ट वेबसाइट पर अगस्त सायं छह बजे तक उपलब्ध रहेगा।