Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

लटका शिक्षामित्रों का समायोजन

जागरण संवाददाता, चंदौली: शासन का फरमान एक तरफ और बेसिक शिक्षा विभाग का काम एक तरफ। तभी तो शासनादेश जारी होने के बाद भी महकमे ने शिक्षामित्रों की समायोजन प्रक्रिया लटका रखी है। जबकि महिला और पुरुष शिक्षामित्रों ने 31 जुलाई तक विभाग को अपना आवेदन सौंप दिया था।
पांच अगस्त तक आदेश जारी कर दिया जाना था। लेकिन मामला जहां का तहां पड़ा है। 395 शिक्षामित्र समायोजन की राह देख रहे हैं।

शिक्षक पद पर समायोजित होने के बाद सुदूर विद्यालयों में पढ़ा रहे शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द होने के बाद प्रदेश सरकार ने उन्हें राहत प्रदान करने का फैसला लिया। शिक्षामित्रों को उनके मूल तैनाती वाले विद्यालयों में तैनाती देने का निर्देश जारी किया गया। महिला शिक्षामित्रों को उनके ससुराल के नजदीक के विद्यालय में जाने की सुविधा भी प्रदान की गई। समायोजन हेतु आवेदन के लिए 31 जुलाई अंतिम तिथि निर्धारित की गई। इसके तत्काल बाद समायोजन आदेश जारी करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन जिले में अभी तक शासनादेश के अनुरूप कार्य नहीं कराया गया है। विभाग ने समायोजन का आदेश जारी नहीं किया है। जबकि पूर्व में शिक्षक पद पर समायोजित रहे 1296 शिक्षामित्रों के सापेक्ष 375 ने आवेदन किया था। समायोजन के इंतजार में शिक्षामित्र शिक्षा विभाग का चक्कर लगा रहे हैं। इस बाबत बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप ¨सह का कहना है कि कुछ व्यवहारिक दिक्कतों के चलते समायोजन आदेश जारी नहीं किया जा सका है। अन्य जनपदों में भी समायोजन नहीं हो सका है। समस्याओं को दूर कर दो से तीन दिन के भीतर आदेश जारी कर दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts