सातवें वेतनमान का लाभ न मिलने के विरोध में भडक़े शिक्षक

हापुड़। सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों के लागू न होने के विरोध में फुपुक्टा तथा मूटा के आहवान पर सोमवार को एसएसवी पीजी कालेज के शिक्षकों ने कार्य का बहिष्कार कर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। वहीं जल्द राहत नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. विनोद कुमार ने कहा कि सरकार को तत्काल सातवें वेतन की सिफारिशों के अनुरूप वेतन देना चाहिए। फुपुक्टा उपाध्यक्ष डा.पंकज पाठक ने कहा कि केवल डिग्री कालेजों के शिक्षकों को छोड़कर सभी को सातवां वेतन मिल चुका है। जल्द से जल्द उन्हें भी सातवें वेतन का भुगतान किया जाए।
मूटा प्रतिनिधि डा. राहुल उज्जवल ने कहा कि यदि सरकार जल्द सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों के आधार पर वेतन भुगतान नहीं करती है तो शिक्षक आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। शिक्षकों ने सोमवार को काटी पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, साथ ही 14 अगस्त को भी कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी।
प्रदर्शन करने वालों में डा. सतेंद्र पाल सिंह, डा. ऋषिपाल सिंह, डा. सुबोध शर्मा, डा. लक्ष्मण गौतम, डा. रानी तिवारी, डा. सुशील सिद्धू, डा. रितु सिंह, डा. मधुसूदन त्रिपाठी, डा. शरद कुमार, डा.आरके शर्मा, डा. राहुल धामा, डा.नीनू अग्रवाल, डा.अर्चना गुप्ता आदि मौजूद रहे।