📌📌💫💫 *18 नवम्बर और 25 दिसम्बर को निराशा हाथ लगने के बाद अब पूरे प्रदेश की निगाहें 31 दिसम्बर पर ।*
📌📌 *31 दिसम्बर का एक एक सेकेण्ड बहुत ही महत्वपूर्ण होगा शिक्षामित्रो के लिए ।*
~~~~~~~~~~~~~~~~~
--------''''''
साथियों मात्र चार दिन और शेष रह गये हैं त्रिभुवन जी और अजय जी के दावे और वादे को पूरे होने में । *त्रिभुवन जी और अजय जी के लिए बहुत ही अहम होगा चार दिन का समय । क्योंकि इन लोगों ने स्पष्ट रूप से स्वयं वादा किया है कि 31 दिसम्बर तक सबका सम्मान हम वापस करवायेगे और पुनः सभी लोग सहायक अध्यापक बनेगे । जबकि 18 नवम्बर और 25 दिसम्बर को निराशा हाथ लगी है लेकिन इन लोगों ने 25 दिसम्बर को कोई पोस्ट नहीं डाला था ।*
🔗📌 *31 दिसम्बर को सम्मान वापस करवाने का इन दोनों लोगों का दावा है और 31 दिसम्बर के लिए स्वयं इनलोगो ने अपने नम्बर से पोस्ट डाला है । यहां तक इनका कहना है कि हम अपना वादा पूरा करने का क्षमता भी रखते हैं ।*
आपलोगों का वादा पूरा हो जिससे सबका कल्याण हो सके इसके लिए समस्त शिक्षामित्रो का परिवार भगवान से प्रार्थना कर रहा है ।
📌📌 *31 दिसम्बर का एक एक सेकेण्ड बहुत ही महत्वपूर्ण होगा शिक्षामित्रो के लिए ।*
~~~~~~~~~~~~~~~~~
--------''''''
साथियों मात्र चार दिन और शेष रह गये हैं त्रिभुवन जी और अजय जी के दावे और वादे को पूरे होने में । *त्रिभुवन जी और अजय जी के लिए बहुत ही अहम होगा चार दिन का समय । क्योंकि इन लोगों ने स्पष्ट रूप से स्वयं वादा किया है कि 31 दिसम्बर तक सबका सम्मान हम वापस करवायेगे और पुनः सभी लोग सहायक अध्यापक बनेगे । जबकि 18 नवम्बर और 25 दिसम्बर को निराशा हाथ लगी है लेकिन इन लोगों ने 25 दिसम्बर को कोई पोस्ट नहीं डाला था ।*
🔗📌 *31 दिसम्बर को सम्मान वापस करवाने का इन दोनों लोगों का दावा है और 31 दिसम्बर के लिए स्वयं इनलोगो ने अपने नम्बर से पोस्ट डाला है । यहां तक इनका कहना है कि हम अपना वादा पूरा करने का क्षमता भी रखते हैं ।*
आपलोगों का वादा पूरा हो जिससे सबका कल्याण हो सके इसके लिए समस्त शिक्षामित्रो का परिवार भगवान से प्रार्थना कर रहा है ।
0 Comments