*कोर्ट अपडेट:यूपीटेट-2018*
आज यूपीटेट-2018 मामले की सुनवाई मा0 उच्च न्यायालय लखनऊ पीठ में मा0 जस्टिस इरशाद अली की बेंच में हुई। कोर्ट ने वादी पक्ष को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि *17 दिसम्बर तक सरकार/परीक्षा नियामक अपना
जवाब काउंटर के रूप में दाखिल करे।* इस पर हमारे अधिवक्ताओं ने कहा की मीलॉर्ड सरकार बहुत जल्दी में काम कर रही ये इतनी जल्दी काउंटर नही लगाने वाली।
*इस बात जज साहब ने सरकार के वकील से कहा कि यदि 17 दिसम्बर तक आपका जवाब नही आया तो कोर्ट इन याचियों को परीक्षा में बैठने के लिए प्रोविजनली अनुमति दे देगी।*
इस पर सरकार के अधिवक्ता ने हामी भर दी। *कोर्ट ने अगली सुनवाई की तिथि 17 दिसम्बर नियत कर दी।*
टीम जो चाहती थी,उसका श्री गणेश हो गया। अब तो स्पीड पर ऐसा ब्रेकर लगेगा कि सम्भलना मुश्किल हो जाएगा।
*जल्द ही टीम एक और सबसे बड़ा स्पीड ब्रेकर लेकर कोर्ट में उतरने वाली है।
आज यूपीटेट-2018 मामले की सुनवाई मा0 उच्च न्यायालय लखनऊ पीठ में मा0 जस्टिस इरशाद अली की बेंच में हुई। कोर्ट ने वादी पक्ष को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि *17 दिसम्बर तक सरकार/परीक्षा नियामक अपना
जवाब काउंटर के रूप में दाखिल करे।* इस पर हमारे अधिवक्ताओं ने कहा की मीलॉर्ड सरकार बहुत जल्दी में काम कर रही ये इतनी जल्दी काउंटर नही लगाने वाली।
*इस बात जज साहब ने सरकार के वकील से कहा कि यदि 17 दिसम्बर तक आपका जवाब नही आया तो कोर्ट इन याचियों को परीक्षा में बैठने के लिए प्रोविजनली अनुमति दे देगी।*
इस पर सरकार के अधिवक्ता ने हामी भर दी। *कोर्ट ने अगली सुनवाई की तिथि 17 दिसम्बर नियत कर दी।*
टीम जो चाहती थी,उसका श्री गणेश हो गया। अब तो स्पीड पर ऐसा ब्रेकर लगेगा कि सम्भलना मुश्किल हो जाएगा।
*जल्द ही टीम एक और सबसे बड़ा स्पीड ब्रेकर लेकर कोर्ट में उतरने वाली है।