Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ब्रेकिंग न्यूज: टीईटी -2018 के विवादित प्रश्नों को ले कर पहली सुनवाई कल

ब्रेकिंग न्यूज: टीईटी -2018 के विवादित प्रश्नों को ले कर पहली सुनवाई, कल दिनांक - 06 दिसंबर को लखनऊ खण्ड पीठ के सिंगल बेंच के जज श्री इरसाद अली जी की कोर्ट में फ्रेश केश क्रम संख्या -17 पर शशी लता सिंह
बनाम यूपी सरकार व पीएनपी से होगी, उक्त याचिका की रिट संख्या - 35141/2018 हैं, स्मरण हो कि यह वही जज है, जो 41556 की नियुक्ति में हुए व्यापक भ्रष्टाचार को सीबीआई से जांच कराने का आदेश दिये हैं, और सीबीआई की जांच प्रोग्रेस रिपोर्ट जानने के लिए और उक्त भर्ती परीक्षा का भविष्य निर्धारण करने के लिए अगली निर्णायक बहस 10 दिसंबर सुनिश्चित की हैं.

Post a Comment

0 Comments

Random Posts