कोर्ट हलचल: आज का दिन सुनिश्चित कर देगा कि पीएनपी 06 जनवरी को शिक्षक भर्ती परीक्षा करायेगा या नहीं?

*कोर्ट हलचल*
➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡
जैसा कि आज दिनांक - 02 जनवरी से इलाहाबाद हाई कोर्ट व लखनऊ खण्ड पीठ में शीतावकाश के पश्चात कई महत्वपूर्ण ज्वलंत विवादित प्रकरण को लेकर योजित याचिकाओं पर फैसला होना है, जिसमें आज टीईटी
-2017 का व कल दिनांक - 03 जनवरी को इलाहाबाद हाई कोर्ट में टीईटी -2018 का डबल बेंच में एवं विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षित शिक्षामित्रों को उम्र में पीएनपी द्वारा छूट न देने के बजाय, उनका फार्म शिक्षक भर्ती परीक्षा हेतु निरस्त कर दिया जाना, विवाद का मुख्य कारण बन गया है, जबकि यह टीईटी पास शिक्षामित्र पहली शिक्षक भर्ती परीक्षा में पात्र थे और अब अपात्र कर दिया गया है, उक्त प्रकरण को लेकर उक्त सभी पीड़ित को राहत दिलाने हेतु इलाहाबाद हाई कोर्ट में, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आर. के. ओझा द्वारा आज प्रभावी याचिका फाइल की जाएगी, जिसकी सुनवाई 06 जनवरी के पहले होना सुनिश्चित हैं, उक्त सभी विवादित प्रकरण पर फाइनल रुप से निस्सारण होने के बाद ही पीएनपी शिक्षक भर्ती परीक्षा कराना चाहिए, यदि पीएनपी उक्त ज्वलंत प्रकरण को इग्नोर किया तो, आगे और विवाद बढ़ करके सुप्रीम कोर्ट तक उलझना सुनिश्चित हैं*
बहरहाल आज का दिन सुनिश्चित कर देगा कि पीएनपी 06 जनवरी को शिक्षक भर्ती परीक्षा करायेगा या नहीं?