Breaking Posts

Top Post Ad

बिग ब्रेकिंग: टेट अपीयरिंग (इनवैलिड टीईटी) जैसे महत्वपूर्ण मामले की संभावित सुनवाई अब 22 जनवरी को, टेट अपीयरिंग विवाद से 50 हजार से अधिक शिक्षक हो रहे है प्रभावित

*जैसा कि आप विदित है कि 4 दिसम्बर की डेट पर जज साहब ने 10 तक ब्रीफ सिनोप्सिस फ़ाइल करने को बोला था और जनवरी के तीसरे सप्ताह में केस लगाने को बोला था उसके बाद स्टेटस भी 14 वाले वीक में शो कर रहा था लेकिन 15 ,16,17 की एडवांस कॉज लिस्ट में अपना मैटर लिस्टेड नही है*

*इसी क्रम में मैंने आज एडवोकेट आर के सिंह जी से बात की उन्होंने सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री में पता करके बताया है कि अपना केस 22 को लगेगा उसकी एडवांस कॉज लिस्ट 2-3 दिन आ जायेगी अब अगर कोई जस्टिस के यहां मेंशन कराए तभी 15 को डेट सम्भव है वरना अब डेट 22 को लगेगी*

_उत्तर प्रदेश के लगभग 50 हजार बेसिक शिक्षक प्रभावित हो रहे है  टेट अपीयरिंग विवाद से।

No comments:

Post a Comment

Facebook