*टीम रिज़वान अंसारी द्वारा प्रायोजित 69000 शिक्षक भर्ती में जारी उत्तीर्ण अंक/कटऑफ के विरुद्ध याचिका की सुनवाई आज: 17 जनवरी 2019*
आज लखनऊ खण्डपीठ में टीम द्वारा योजित उत्तीर्ण अंक/कटऑफ के विरुद्ध योजित *रिट याचिका- 1188/2019- MOHD RIZWAN and OTHRS vs STATE OF U.P. and OTHRS* की सुनवाई कोर्ट न0-23, मा0 जस्टिस श्री राजेश चौहान की बेंच में सबसे पहले होगी।
विदित हो कि टीम रिज़वान द्वारा लखनऊ खण्डपीठ में कटऑफ के विरुद्ध कल 16 जनवरी को सबसे पहले याचिका दाखिल की गई है और कल ही मा0 कोर्ट और जॉइंट रजिस्ट्रार से आज सुने जाने की परमीशन भी ग्रांट करवा ली थी।
चूंकि हमारे पास समय कम है और मामला अति महत्वपूर्ण है इसलिए टीम आज इस केस में *मा0 सुप्रीम कोर्ट में यूपी के बेसिक शिक्षा परिषद के विधि विशेषज्ञ एवम सीनियर कॉउंसिल श्री आर0के0सिंह जी* को अप्पीयर करवाएगी।
आज कटऑफ/उत्तीर्ण अंक के विरुद्ध टीम की तरफ से निम्न पैनल होगा....
*1- मोस्ट सीनियर एडवोकेट श्री जयदीप नारायण माथुर (Ex. ADVOCATE GENERAL OF U.P.)*
*2-सीनियर कॉउंसिल श्री आर0 के0 सिंह (सुप्रीम कोर्ट)*
*3- टॉप सीनियर श्री उपेंद्र नाथ मिश्रा*
*4- पूरे केस के स्तम्भ और सूत्रधार अधिवक्ता श्री अमित भदौरिया*
*🚩विदित हों कि ये वही सीनियर कॉउंसिल श्री आर0 के0 सिंह हैं जिन्होंने मा0 सुप्रीम कोर्ट से टेट 2017 मामले में अभूतपूर्व जीत दिलवाई थी। मा0 सुप्रीम कोर्ट से 25 जुलाई 2017 को 1 लाख एकेडमिक भर्तियों को इन्होंने ही सुरक्षित करवाया। वर्तमान में चल रहे एपयरिंग/पर्सुइंग, टेट इनवैलिड केस जिसमे यूपी में करीब डेढ़ लाख नियुक्त शिक्षकों की नौकरी पर तलवार लटकी है,ये केस भी इन्ही अधिवक्ता की प्रमुखता में है।*
*✍🏼वैरागी*💯
®टीम रिज़वान अंसारी।
(टेट सेवा समिति-रजि0)
आज लखनऊ खण्डपीठ में टीम द्वारा योजित उत्तीर्ण अंक/कटऑफ के विरुद्ध योजित *रिट याचिका- 1188/2019- MOHD RIZWAN and OTHRS vs STATE OF U.P. and OTHRS* की सुनवाई कोर्ट न0-23, मा0 जस्टिस श्री राजेश चौहान की बेंच में सबसे पहले होगी।
विदित हो कि टीम रिज़वान द्वारा लखनऊ खण्डपीठ में कटऑफ के विरुद्ध कल 16 जनवरी को सबसे पहले याचिका दाखिल की गई है और कल ही मा0 कोर्ट और जॉइंट रजिस्ट्रार से आज सुने जाने की परमीशन भी ग्रांट करवा ली थी।
चूंकि हमारे पास समय कम है और मामला अति महत्वपूर्ण है इसलिए टीम आज इस केस में *मा0 सुप्रीम कोर्ट में यूपी के बेसिक शिक्षा परिषद के विधि विशेषज्ञ एवम सीनियर कॉउंसिल श्री आर0के0सिंह जी* को अप्पीयर करवाएगी।
आज कटऑफ/उत्तीर्ण अंक के विरुद्ध टीम की तरफ से निम्न पैनल होगा....
*1- मोस्ट सीनियर एडवोकेट श्री जयदीप नारायण माथुर (Ex. ADVOCATE GENERAL OF U.P.)*
*2-सीनियर कॉउंसिल श्री आर0 के0 सिंह (सुप्रीम कोर्ट)*
*3- टॉप सीनियर श्री उपेंद्र नाथ मिश्रा*
*4- पूरे केस के स्तम्भ और सूत्रधार अधिवक्ता श्री अमित भदौरिया*
*🚩विदित हों कि ये वही सीनियर कॉउंसिल श्री आर0 के0 सिंह हैं जिन्होंने मा0 सुप्रीम कोर्ट से टेट 2017 मामले में अभूतपूर्व जीत दिलवाई थी। मा0 सुप्रीम कोर्ट से 25 जुलाई 2017 को 1 लाख एकेडमिक भर्तियों को इन्होंने ही सुरक्षित करवाया। वर्तमान में चल रहे एपयरिंग/पर्सुइंग, टेट इनवैलिड केस जिसमे यूपी में करीब डेढ़ लाख नियुक्त शिक्षकों की नौकरी पर तलवार लटकी है,ये केस भी इन्ही अधिवक्ता की प्रमुखता में है।*
*✍🏼वैरागी*💯
®टीम रिज़वान अंसारी।
(टेट सेवा समिति-रजि0)