Breaking Posts

Top Post Ad

69000 SHIKSHAK BHARTI COURT UPDATE: 11-02-2019 लखनऊ बेंच की सुनवाई का सार, बीएड टीम की कलम से

69000 भर्ती लखनऊ हाइकोर्ट अपडेट👇

नमस्कार मित्रों कल दोपहर 2:30बजे इलाहाबाद से आये सीनियर एडवोकेट राधाकांत ओझा जी की बहस से सुरुआत हुई और शुरू में ही सरकार की तरफ से आये प्रशान्त चन्द्रा जी ने विरोध किया ।।(ओझा जीइलाहाबाद में कट ऑफ लगवाने के लिए बहस कर चुके हैं)।।ओझा जी ने कहा कि किसी ऐसे मामले पर बहस नही करेंगे जिससे कि कोर्ट का टाइम खराब हो।।ओझा सर् मिनिमम क्राइटेरिया को समझा रहे थे और उनको बीच मे यह भी कहना पड़ा कि कट ऑफ लगाना चाहिए लेकिन इतना ज्यादा लगाना गलत है और सिविल सर्विसेज का उदाहरण देने लगे।।ओझा जी की बहस से कोर्ट संतुस्ट नही रहा और आधा घंटे में बहस सम्पूर्ण हो गयी।।
उसके बाद वादी पक्ष के एल पी मिश्रा जी बोलना शुरू किए और कहने लगे कि सुप्रीम कोर्ट में आनन्द बनाम स्टेट के केस में कहीं भी इसका जिक्र नही है कि टेट के साथ अलग से एग्जाम करवाया जाए।।आखरी में यह भी कहा कि बीटीसी को भर्ती में शामिल करना तो ठीक है (सेलेक्शन प्रोसेस हाइस्कूल इंटर ग्रेजुएशन बीटीसी)लेकिन बीएड को शामिल करना मतलब आर्टिकल 14 का voilation है।।
विपक्षी टीम का रोज इलाहाबाद से सीनियर को लाना मतलब केवल कोर्ट के मामले को चुनाव तक खींच कर ले जाना है और कुछ भी नहीं।।
बहस लगभग आखिरी दौर में है और आज पूरे भारत में हड़ताल है, इसलिए केस 13 को लगा है जिससे इसे शाम तक लगातार सुनकर फाइनल भी हो जाये।।
AK SHUKLA
लखनऊ बीएड टीम

No comments:

Post a Comment

Facebook