Advertisement

69000 शिक्षक भर्ती में हाई कटऑफ से शिक्षामित्रों एवं आवेदन करने वाले टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी को झटका

परिषदीय स्कूलों में शासन द्वारा निकाली गई 69000 शिक्षकों की भर्ती का रिजल्ट आ गया। भर्ती की कटऑफ काफी हाई रहने से जिले के शिक्षामित्र एवं आवेदन करने वाले टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी को झटका लगा है। चयनित अभयर्थियों को स्कूलों में नियुक्ति देने को सासन जल्द जिले में डाटा भेज देगा।
बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शासन द्वारा विगत वर्ष 69000 शिक्षकों की भर्ती निकाली थी। इसमें टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों और शिक्षामित्रों ने आवेदन कर और फिर सुपरटेट देकर इसे क्वालीफाई किया। शिक्षामित्र भर्ती की कटऑफ 40 व 45 प्रतिशत मांग रहे थे। मामला कोर्ट में गया और सरकार ने 60 व 65 प्रतिशत पर भर्ती की कटऑफ किया। कोर्ट ने भी प्रदेश सरकार की कटऑफ पर अपना फैसला दिया। मंगलवार को अब शासन द्वारा भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया गया है और कटऑफ हाई रहने से काफी शिक्षामित्र और अभ्यर्थियों को निराशा हाथ लगी है। हालांकि शिक्षामित्रों ने फैसले को अब सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। वही,भर्ती का रिजल्ट तो जारी हो गया है, मगर जो अभ्यर्थी पुरानी कटऑफ की आस लगाए बैठे थे अब वह रिजल्ट को लेकर काफी परेशान हैं।........कोटशासन स्तर से भर्ती का परिणाम तो घोषित कर दिया गया है, मगर अभी चयनित अभ्यर्थियों की सूची प्राप्त नहीं हुई है। भर्ती को लेकर शासन से जो निर्देश मिलेंगे उनका पूरा पालन किया जाएगा।-अखंड प्रताप सिंह, बीएसए

UPTET news