हरदोई।
परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थित सुनिश्चित कराने के लिए बेसिक
शिक्षा अधिकारी ने पांच ब्लाकों के विद्यालयों का बुधवार को सामूहिक
निरीक्षण कराया। जिसमें 30 शिक्षक विद्यालय से नदारद मिले। इस पर एक
प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया। अन्य अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन
रोकने के निर्देश दिए गए। इससे विभाग में हड़कंप मच गया।बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. बृजेश मिश्र ने ब्लाक सुरसा, बिलग्राम, माधौगंज, मल्लावां और टड़ियावां
ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम के
सदस्यों ने 270 विद्यालयों को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विकास खंड
सुरसा के प्राथमिक विद्यालय राजेपुर की शिक्षा मित्र, सुर्जीपुर प्रशिक्षु
शिक्षक, मेडू के प्रशिक्षु शिक्षक, छोलहा की प्रशिक्षु शिक्षक, प्राथमिक
विद्यालय रतनापुर के शिक्षा मित्र राम वीर सिंह, सथरा के सहायक अध्यापक
चंदन सिंह अनुपस्थित मिले। ब्लाक माधौगंज के प्राथमिक विद्यालय बरहस के
सहायक अध्यापक जयसिंह, खदेरिया कि प्रशिक्षु शिक्षक शिप्रा, पिलखाना के
सहायक अध्यापक संजय कुमार, शेलापुर के कनिष्क कुमार, हीरापुर की प्रशिक्षु
शिक्षक प्रियंका बाजपेई, जूनियर रोशनपुर के अनुदेशक प्रशांत वर्मा,
प्राथमिक विद्यालय सदरपुर प्रथम के प्रशिक्षु शिक्षक उत्कर्ष द्विवेदी
बिलग्राम ब्लाक के जूनियर रसूलपुर गोवा के अनुदेशक सत्यपाल वर्मा अनुपस्थित
मिले। प्राथमिक विद्यालय कनरी के सहायक अध्यापक हरिचरण मिश्र, खाले पुरवा
के प्रधानाध्यापक अजय पाल यादव,आलापुर के सहायक अध्यापक शिवेंद्र सिंह,
प्रशिक्षु शिक्षक स्वाती वर्मा, जूनियर दुर्गागंज के सहायक अध्यापक रामशंकर
वर्मा, प्राथमिक विद्यालय मिमितपुर के सहायक अध्यापक राम नाथ और भाऊपुर के
प्रशिक्षु शिक्षक जगदीश प्रसाद अनुपस्थित मिले।
इसके अलावा टड़ियावां ब्लाक के जूनियर कोटरा के प्रधानाध्यापक शंकर पाल, प्राथमिक विद्यालय भौता के प्रशिक्षु शिक्षक आदर्श क़ुमार, ककरहा के सहायक अध्यापक नील कमल, सैदापुर के प्रशिक्षु शिक्षक मुकेश कुमार एवं रश्मि उत्तम, प्राथमिक विद्यालय के मर्दाननगर केसहायक अध्यापक सतीश चन्द्र, मल्लावां ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय शुक्लापुर के प्रशिक्ष शिक्षक भावना सिंह अनुपस्थित मिलीं। विकास खंड टड़ियावां का प्राथमिक विद्यालय कर्णपुर बंद मिला। यहां पर तैनात सहायक अध्यापक गोदावरी व अनिल तिवारी अनुपस्थित मिले। मल्लावां के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की शिक्षिक विभा कनौजिया और रसोइया कुंती अनुपस्थित मिलीं। सभी का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय डाभा के प्रधानाध्यापक ने ड्रेस वितरित नहीं की। इस पर उनको निलंबित कर दिया गया। सामूहिक रुप से हुए निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कंप मचा रहा।
परिषदीय विद्यालयों का कराया गया सामूहिक निरीक्षण
अनुपस्थित मिले 30 टीचरों का रोका गया वेतन
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
इसके अलावा टड़ियावां ब्लाक के जूनियर कोटरा के प्रधानाध्यापक शंकर पाल, प्राथमिक विद्यालय भौता के प्रशिक्षु शिक्षक आदर्श क़ुमार, ककरहा के सहायक अध्यापक नील कमल, सैदापुर के प्रशिक्षु शिक्षक मुकेश कुमार एवं रश्मि उत्तम, प्राथमिक विद्यालय के मर्दाननगर केसहायक अध्यापक सतीश चन्द्र, मल्लावां ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय शुक्लापुर के प्रशिक्ष शिक्षक भावना सिंह अनुपस्थित मिलीं। विकास खंड टड़ियावां का प्राथमिक विद्यालय कर्णपुर बंद मिला। यहां पर तैनात सहायक अध्यापक गोदावरी व अनिल तिवारी अनुपस्थित मिले। मल्लावां के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की शिक्षिक विभा कनौजिया और रसोइया कुंती अनुपस्थित मिलीं। सभी का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय डाभा के प्रधानाध्यापक ने ड्रेस वितरित नहीं की। इस पर उनको निलंबित कर दिया गया। सामूहिक रुप से हुए निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कंप मचा रहा।
परिषदीय विद्यालयों का कराया गया सामूहिक निरीक्षण
अनुपस्थित मिले 30 टीचरों का रोका गया वेतन
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe