TET Candidates Replaced by 4th Counselling : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 22/01/2015

आज मैंने एजुकेशन के जाने माने वकील मि. उमा शंकर पाण्डेय जी से मुलाकात की है जो एजुकेशन के जाने माने वकील है ! उन्होंने अपना केस स्वीकार कर लिया है और सम्भवता 27 को फाइल हो जायेगा और 29 को 1st सुनवाई होने की पूर्ण सम्भावना है। उनके साथ जाने माने सीनियर वकील अशोक खरे(परिचय की आवश्यकता नहीं है) भी हमारे केस की पैरवी करेंगे और हमको हमारा अधिकार दिलाएंगे !!!
कुछ बिंदु जो अति आवश्यक है !!!

1) यदि 1 भी सीट रिक्त है तो सरकार को काउंसलिंग करने करने का अधिकार है परन्तु 1 सीट्स पर काउंसलिंग का आर्डर सही नहीं है!
2) इसी बात को अपनी रिट में चैलेंज किया गया है जो की बिलकुल वैलिड है इसके लिए हम पूरी तैयारी से कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे !!
3) हमने माननीय कोर्ट से अपने लिए थर्ड काउंसलिंग में सिलेक्टेड जिले में सीट्स रिक्त रखने की प्रार्थना की है
4)इसके लिए जो भी व्यक्ति अपना नाम केस के साथ ऐड करना चाहता है वो अपना नाम , और कुछ प्रमाण पत्र और वकालतनामा पर अपने सिग्नेचर के लिए मुझसे 2 दिन के अंदर संपर्क करे !
5) जो भी आवेदक अपना नाम ऐड करना चाहता है वो कैंडिडेट वकील की फीस के लिए भी तैयार रहे !!
6)जो आवेदक अपना सहयोग करना चाहता है उसका अग्रिम में बहुत बहुत धन्यबाद !!!
आगे की रणनीति के लिए आप मुझसे बेहिचक संपर्क कर सकते है

Abhay Kumar Srivastava मोबाइल नो. 09971128908


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe