Breaking Posts

Top Post Ad

लखीमपुर - नियुक्त पत्र पाकर झूम उठे प्रशिक्षु शिक्षक

लखीमपुर : नौकरी की आस में पिछले तीन वर्षों से जद्दोजहद कर रहे अभ्यर्थियों को जब नियुक्त पत्र मिले तो उनमें अपार खुशी दिखाई दी। गुरुवार को द्वितीय चक्र में 715 पुरुष और चार सौ महिलाओं ने उपस्थित होकर नियुक्त पत्र प्राप्त किए।72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले में 6200 पद भरे जाने हैं। फाइनल सूची मिलने के बाद जिले में 4513 लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाने थे।
Submit & verify Email for Latest 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती updates Subscribe  

इसमें 22 जनवरी को 1787 अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र मिल सके। शेष के लिए दूसरे चरण की प्रक्रिया में गुरुवार को बुलाया गया था। इनमें से 1115 लोग ही उपस्थित हुए। शेष रह गए लोगों को अगले चरण में बुलाया जाएगा। इनमें से नियुक्ति पत्र मिलने के बाद कई अभ्यर्थी अनुमति के लिए घंटों भीड़ में अपने ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारियों को तलाशते नजर आए। इसके लिए उन्हें एक केंद्र से दूसरे केंद्र और बीएसए कार्यालय के कई चक्कर काटने पड़े। नतीजतन आज नियुक्त पत्र पाने वाले अधिकांश अभ्यर्थी ज्वाइ¨नग के लिए संबंधित स्कूल नहीं पहुंच सके। दूर दराज से नौकरी के लिए आए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद वापस अपने गंतव्य को रवाना हो गए। उन्हें ज्वाइ¨नग के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया।
हजारों की भीड़ में आधी-आबादी यानी कि लड़कियों का दर्द सरकारी नौकरी पाते ही छलक उठा और उनकी जुबां पर आ गया। पैदा होने के बाद से और शादी होने तक मां-बाप की फटकार और समाज की कुरीतियों के बीच पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली आधी-आबादी की आंखों से सरकारी नौकरी ने कुछ और ही आइना दिखाया। करीब दो सौ किलोमीटर दूर से चलकर अपने जहन में लाखों सवालों के जवाब लेकर नियुक्ति पत्र लेने पहुंची हरदोई की रुचि तिवारी, लखनऊ की मंजरी मिश्रा, मुजफ्फरनगर की रजनी और सीतापुर की मंजू तिवारी प्रशिक्षु-शिक्षक बनने से पहले निजी स्कूल में पढ़ा रही थी। कानपुर की शालिनी वर्मा एक एकाउंटेंट के साथ सहयोगी के रूप में काम कर रही थी। शिक्षक की नौकरी मिलने के बारे में पूछने पर दो टूक जवाब देती है अब ठीक है। सबको बताऊंगी कि हम लड़कियां भी किसी से कम नहीं। नौकरी की चिट्ठी ने मानो नौकरी नहीं बल्कि पूरा जहां दे दिया हो।
नियुक्ति पत्र पाने के लिए इटावा, कानपुर, एटा, आजमगढ़, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी, महोवा व रायबरेली समेत विभिन्न जिलों से अभ्यर्थी लखीमपुर आए थे। इनमें पुरुष वर्ग को कचहरी के निकट सदर स्कूल में नियुक्ति पत्र जारी किए गए। जबकि महिला अभ्यर्थियों को बेसिक शिक्षा कार्यालय के निकट महाराजनगर प्राथमिक स्कूल में नियुक्त पत्र का वितरण किया गया। सुबह से ही नियुक्ति पत्र के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ लगी थी। बाराबंकी से आए आदित्य एक निजी स्कूल में शिक्षक थे। जबकि महोबा से आए प्रदीप एक डिग्री कॉलेज में बच्चों को इतिहास पढ़ा रहे थे। अब सरकारी नौकरी मिलने के बाद वह खुश हैं अब वह नौनिहालों को ककहरा सिखाएंगे।




सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

No comments:

Post a Comment

Facebook