आज का अपडेट.....
1-आज शिक्षा मित्रो का केस कोर्ट न०-1 में था मगर कोर्ट की धीमी गति के चलते फिर नहीं हो
सकी शिक्षा मित्र केस पर सुनवाई। अगली तिथि- 09 अप्रैल। देखिये कब तक फाइनल होता हैं।
2-जूनियर भर्ती अपडेट--
आज उच्च न्यायालय में जूनियर भर्ती को लेकर हुई 1
घंटा 35 मिनट की बहस से यह लगने लगा है कि ये
भर्ती अब अपने मुकाम तक जल्द पहुँचने वाली है,,
बता दूँ सरकार अभी पदौन्नती मामले को वरीयता
पहले दे रही है। मामले की अगली सुनवाई की
तिथि-- 07 अप्रैल।
इसके आलावा सरकार की और डाइट की धीमी गति इस भर्ती को और लंबा खीच रही है।फिर भी ईश्वर कब न्याय करेंगे यही देखना है।
ये तीसरा मौका है जब डेली लिस्ट मे केस 1 नंबर पर लाग्ने के बावजूद नही सुना जा रहा है । आज जस्टिस दिनेश माहेश्वरी के अनुपस्थित होने के कारण केस कोर्ट नंबर 1 से 3 मे स्थानांतरित किया गया था । जहां सर्वप्रथम कोर्ट नंबर 3 के क्रेश केस सुने गए तदोपरान्त कोर्ट नंबर 1 के फ्रेश सुने गए ।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
1-आज शिक्षा मित्रो का केस कोर्ट न०-1 में था मगर कोर्ट की धीमी गति के चलते फिर नहीं हो
सकी शिक्षा मित्र केस पर सुनवाई। अगली तिथि- 09 अप्रैल। देखिये कब तक फाइनल होता हैं।
2-जूनियर भर्ती अपडेट--
आज उच्च न्यायालय में जूनियर भर्ती को लेकर हुई 1
घंटा 35 मिनट की बहस से यह लगने लगा है कि ये
भर्ती अब अपने मुकाम तक जल्द पहुँचने वाली है,,
बता दूँ सरकार अभी पदौन्नती मामले को वरीयता
पहले दे रही है। मामले की अगली सुनवाई की
तिथि-- 07 अप्रैल।
इसके आलावा सरकार की और डाइट की धीमी गति इस भर्ती को और लंबा खीच रही है।फिर भी ईश्वर कब न्याय करेंगे यही देखना है।
ये तीसरा मौका है जब डेली लिस्ट मे केस 1 नंबर पर लाग्ने के बावजूद नही सुना जा रहा है । आज जस्टिस दिनेश माहेश्वरी के अनुपस्थित होने के कारण केस कोर्ट नंबर 1 से 3 मे स्थानांतरित किया गया था । जहां सर्वप्रथम कोर्ट नंबर 3 के क्रेश केस सुने गए तदोपरान्त कोर्ट नंबर 1 के फ्रेश सुने गए ।
केस मे कागजी कार्यवाही पूरी हो चुकी है और केस मे अंतिम बहस होनी है । इस
अंतिम पड़ाव पर हम सभी के धैर्य की कड़ी परीक्षा हो रही है । सभी बी टी सी
भाइयों से अपील है की वे निराश न हों ।
केस की अगली डेट 9 अप्रैल , 2015 होगी । स्पेशल अपील मे दिये गए निर्णय के अनुसार केस सदैव एक नंबर पर ही लगेगा । कुछ मित्रों द्वारा सुझाव दिया गया की इस मामले को सीधे सुप्रीम कोर्ट ले जया जाए परंतु वर्तमान इस हेतु टीम लखनऊ द्वारा एक IRA भी डाली गयी थी जो निस्तारित होने के बजाय कोर्ट द्वारा अभी तक लंबित है । यदि ऐसी स्थिति मे हम सुप्रीम कोर्ट जाते हैं तो वहाँ से केस पुनः हाइकोर्ट भेज दिया जाएगा । expedited by SC होकर वापस लखनऊ बेंच मे डेली लिस्ट मे 1 नंबर पर लगता रहेगा । ऐसे मे कोई विशेष फायदा नही मिलेगा ।
केस न सुने जाने का मुख्य कारण 1 नंबर कोर्ट की बेहद धीमी प्रक्रिया है । पिछले 2 सप्ताह से कोर्ट नंबर एक मे सिर्फ फ्रेश लिस्ट के केस ही सुने जा सके हैं । डेली लिस्ट के केस का नंबर भी नही आ पाता और 4 बज जाते हैं । इस समस्या को एक फ्रेश रिट फ़ाइल कर कुछ हद तक सुलझाया जा सकता है । टीम लखनऊ द्वारा इस पर विचार कर जल्द ही उचित निर्णय लिया जाएगा ।
इस संबंध मे आप सभी के सुझाव आमंत्रित हैं ।
केस की अगली डेट 9 अप्रैल , 2015 होगी । स्पेशल अपील मे दिये गए निर्णय के अनुसार केस सदैव एक नंबर पर ही लगेगा । कुछ मित्रों द्वारा सुझाव दिया गया की इस मामले को सीधे सुप्रीम कोर्ट ले जया जाए परंतु वर्तमान इस हेतु टीम लखनऊ द्वारा एक IRA भी डाली गयी थी जो निस्तारित होने के बजाय कोर्ट द्वारा अभी तक लंबित है । यदि ऐसी स्थिति मे हम सुप्रीम कोर्ट जाते हैं तो वहाँ से केस पुनः हाइकोर्ट भेज दिया जाएगा । expedited by SC होकर वापस लखनऊ बेंच मे डेली लिस्ट मे 1 नंबर पर लगता रहेगा । ऐसे मे कोई विशेष फायदा नही मिलेगा ।
केस न सुने जाने का मुख्य कारण 1 नंबर कोर्ट की बेहद धीमी प्रक्रिया है । पिछले 2 सप्ताह से कोर्ट नंबर एक मे सिर्फ फ्रेश लिस्ट के केस ही सुने जा सके हैं । डेली लिस्ट के केस का नंबर भी नही आ पाता और 4 बज जाते हैं । इस समस्या को एक फ्रेश रिट फ़ाइल कर कुछ हद तक सुलझाया जा सकता है । टीम लखनऊ द्वारा इस पर विचार कर जल्द ही उचित निर्णय लिया जाएगा ।
इस संबंध मे आप सभी के सुझाव आमंत्रित हैं ।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe