Random Posts

यही हाल रहा तो मौलिक नियुक्ति में लगेगा 1 माह से भी ज्यादा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कल सचिव से मुलाकात के लिए इलाहाबाद आये साथियों को हार्दिक धन्यवाद ...कल छोटे भाई की DIET में काउंसलिंग की वजह से मैं देर से शिक्षा निदेशालय पहुंचा ..तब तक संजय सिन्हा की अनुपस्थिति में साथी उपसचिव स्कन्द गुप्ता को ज्ञापन देकर लौट रहे थे ...
प्रदेश के अलग अलग जिलों से आये साथियों से मुलाकात नहीं हो पाई इसका दुःख हुआ ..ज्ञापन देने के बाद जो जवाब आया ..उससे मैं बिलकुल भी संतुष्ट नहीं हूँ ....यही हाल रहा तो हमारी नियुक्ति में 1 माह का समय लग जायेगा ....जबकि किसी भी परिस्थिति में 7 अक्टूबर तक हमें नियुक्ति मिल जानी चाहिए
इस सम्बन्ध में अवगत कराना चाहता हूँ कि मैं इलाहाबाद में सचिव संजय सिन्हा से मिल कर उन पर दबाव बनाने का कार्य तब तक करता रहूँगा जब तक हमें मौलिक नियुक्ति नहीं मिल जाती ...साथ ही चाहूँगा कि लखनऊ में हमारे साथी सचिव डिम्पल वर्मा और शिक्षा निदेशक डी बी शर्मा जी से मिलकर उन पर हमारी मौलिक नियुक्ति हेतु दबाव बनायें ...

निदेशालय के बाद मैं परीक्षा नियामक गया ..जहां कई जिलों का रिजल्ट अभी भी डाइट की वेबसाइट पर शो ना होने के सम्बन्ध में मैंने बात की तो पता चला कि हर जिले का रिजल्ट जिलों की डाइट पर भेज दिया गया है ... 5-5 जिलों की कुल 14 फाइल बनायीं गयी थी .. इसीलिए हर जिले के DIET पर 5 जिलों का रिजल्ट भेजा गया है ...जिन जिलों का रिजल्ट अभी भी नही मिला है वो अपने डाइट पर दबाव बना कर वहाँ से रिजल्ट निकलवाएँ .

जिन अभ्यर्थियों के रिजल्ट में कोई गलती हो गयी हो वो एक प्रार्थनापत्र सचिव परीक्षा नियामक के नाम से भेजें ...और हमें अवगत कराएँ ... हम आपका रिजल्ट ठीक करवाने में आपकी पूरी मदद करेंगे ...

मानदेय के प्रकरण पर इलाहाबाद के साथियों को अवगत कराना चाहता हूँ कि 5 अक्टूबर तक अपने BRC का जुलाई , अगस्त और सितम्बर माह का मानदेय का बिल किसी भी तरह लेखाधिकारी कार्यालय पहुंचाएं .... हम आपको तुरन्त मानदेय दिलवाएंगे ...

.धन्यवाद
सत्यमेव जयते ..
जय हो...

 अनुराग सिंह [ अध्यक्ष -यू पी टी ई टी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ ]

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Big Breaking

Breaking News This week