Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सपा सरकार ने साजिश खेल शिक्षामित्रो का किया सफाया : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सपा सरकार ने साजिश खेल शिक्षामित्रो का किया सफाया
अब इनका हश्र सहारा श्री जैसा होने वाला है

शिक्षामित्र वही
गलती दोहरा रहे है जो
कुछ दिन पहले
बाबा रामपाल ने किया
था उनका हश्र सबको
पता है
.उनके अनुयायी
शिक्षामित्रो की
तादात से 3 गुना थे
इनके पास कुछ नही है
उनके पास तो
हथियारबंद
सुरक्षाकर्मी थे लेकिन
एक सप्ताह भी टिक न
सके
और देशद्रोह का मुकदमा
झेल रहे है जिसपर
म्रत्युदंड
संभव है /न्यायपालिका
पर ऊँगली उठाना सूरज
पर
थूकना है जिसका अंजाम
बेहद भयावह होता है /
रामपाल को भी प्रदेश
सरकार का सहयोग
हासिल था
और sm को भी है /अगर
न्यायालय ने ये
अराजकता
को स्वतः संज्ञान ले
लिया तो आपको
इच्छामृत्यु
मांगनी नही पड़ेगी वरन
पुरुस्कार स्वरूप
मिलेगी /अभी
समय है चेत जाओ ...............
.....आप लोग
अध्यापक थे इसतरह की
आराजकता आपके
चारित्रिक
गुणों पर प्रश्नचिन्ह
साबित हो रही है /
विधि सम्मत
उच्चतम न्यायालय का
विकल्प भी मौजूद है
अपनी
उर्जा ट्रेन रोकने ,सड़क
जाम करने ,छत से कूदने
,विद्द्यालय बंद करने
.tet प्रशिक्षुओ से
टकराने की
बजाय वहा लगाइए
अन्यथा यही सरकार
कोर्ट की
फटकार के बाद आप को
उठा कर हवालात भेजेगी
केस
दर्ज करेगी तब आप को
पूरी ताकत आरोपों से
बरी होने
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts