हरदोई, जागरण संवाददाता : उच्च प्राथमिक विद्यालय में विज्ञान गणित शिक्षक
हेतु अधिकतम गुणांक के उपरांत भी चयन सूची में नाम न होने की शिकायत करते
हुए न्याय दिलाने की मांग अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में
कही।
अनुजा गोयल, रीता पुंडीर, आशिया सलमानी, प्रवेश देवी, फरहा जमाल, राधा शर्मा, निशांत भारद्वाज ने कहा कि इन लोगों ने जिले में जूनियर विज्ञान व गणित शिक्षक के लिए तृतीय, चतुर्थ, पंचम व षष्ठम काउंस¨लग कराई थी। जिसके उपरांत इन लोगों के मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र जमा करा लिए गए थे। जानकारी करने पर बताया गया कि जूनियर, विज्ञान एवं गणित चयन सूची में नाम आ गया है। इंटरनेट पर चयन सूची देखने पर उसमें इन लोगों के नाम नहीं है।इन लोगों ने बताया कि बीएसए कार्यालय में बताया कि प्रतिस्थापन के कारण इनका नाम हट गया है। इन लोगों ने बताया कि इसके पूर्व इन लोगों को इस संबंध में जानकारी नहीं दी गई। इसके अलावा प्रमाणा पत्र जमा होने के कारण अन्य जनपदों काउंस¨लग नहीं कर सके। जबकि इनका चयन आसानी से हो सकता था। कहा कि इन लोगों को बताया गया कि यदि इनका नाम सूची में नहीं होगा तो प्रमाण पत्र अगली काउंस¨लग में वापस कर दिए जाएंगे। इसके लिए लिफाफे व 50 रुपये के टिकट जमा कराए गए थे लेकिन कोई सूचना नहीं दी गई। इन लोगों ने मांग की कि इस मामले की जांच कराकर इनका नाम चयन सूची में शामिल कराया जाए। इस मौके पर सुनील पाल,अनुपम गुप्ता ,रामानंद,अमित कुमार दीक्षित, राघवेंद्र कुमार मिश्र, वैभव कुमार शर्मा व शरद प्रताप ¨सह मौजूद रहे।
अनुजा गोयल, रीता पुंडीर, आशिया सलमानी, प्रवेश देवी, फरहा जमाल, राधा शर्मा, निशांत भारद्वाज ने कहा कि इन लोगों ने जिले में जूनियर विज्ञान व गणित शिक्षक के लिए तृतीय, चतुर्थ, पंचम व षष्ठम काउंस¨लग कराई थी। जिसके उपरांत इन लोगों के मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र जमा करा लिए गए थे। जानकारी करने पर बताया गया कि जूनियर, विज्ञान एवं गणित चयन सूची में नाम आ गया है। इंटरनेट पर चयन सूची देखने पर उसमें इन लोगों के नाम नहीं है।इन लोगों ने बताया कि बीएसए कार्यालय में बताया कि प्रतिस्थापन के कारण इनका नाम हट गया है। इन लोगों ने बताया कि इसके पूर्व इन लोगों को इस संबंध में जानकारी नहीं दी गई। इसके अलावा प्रमाणा पत्र जमा होने के कारण अन्य जनपदों काउंस¨लग नहीं कर सके। जबकि इनका चयन आसानी से हो सकता था। कहा कि इन लोगों को बताया गया कि यदि इनका नाम सूची में नहीं होगा तो प्रमाण पत्र अगली काउंस¨लग में वापस कर दिए जाएंगे। इसके लिए लिफाफे व 50 रुपये के टिकट जमा कराए गए थे लेकिन कोई सूचना नहीं दी गई। इन लोगों ने मांग की कि इस मामले की जांच कराकर इनका नाम चयन सूची में शामिल कराया जाए। इस मौके पर सुनील पाल,अनुपम गुप्ता ,रामानंद,अमित कुमार दीक्षित, राघवेंद्र कुमार मिश्र, वैभव कुमार शर्मा व शरद प्रताप ¨सह मौजूद रहे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC