important gyapan शिक्षामित्रों के सहायक शिक्षक पदों पर समायोजन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

दि० 27.07.2015 को हमारी याचिका I.A. 2 & 3/2015 हिमांशु राणा बनाम उत्तर प्रदेश सरकार पर मा० सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्देशों के अनुपालन में दि० 12.09.2015 को मा० उच्च न्यायालय के पूर्ण पीठ द्वारा शिक्षामित्रों के विरुद्ध दाखिल लगभग 2 दर्जन विचाराधीन याचिकाओं को निस्तारित करते हुए शिक्षामित्रों के सहायक शिक्षक पदों पर समायोजन को संविधान के अनुच्छेद 14 व 16 के प्रतिकूल मानते हुए अवैध एवम असंवैधानिक ठहराया गया हैं!
आदेश आने के उपरान्त से प्रदेश सरकार की शह पर अराजकतत्वों द्वारा पूरे प्रदेश में गुंडागर्दी व न्यायाधीशों के पुतले फुके जा रहे हैं, मुख्य याचिकर्ता हिमांशु राणा पर हमले व धमकियाँ दी जा रही हैं! साथ ही साथ प्रदेश व केंद्र सरकार पर संख्याबल का दबाव बनाकर असंवैधानिक तरीके से केन्द्रीय क़ानून में संशोधन के प्रयास किये जा रहे हैं!
वस्तुतः यह सम्पूर्ण न्यायायिक प्रक्रिया मा० सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशन में चल रही हैं अतः किसी भी प्रकार का असंवैधानिक संशोधन तत्काल रद्द कर दिया जायेगा! परन्तु फिर भी आज वो समय आ गया हैं कि हम टेट उत्तीर्ण प्रशिक्षित बेरोजगार भी प्रदेश एवं केंद्र सरकार को अपनी संख्याबल से वाकिफ कराए और एक वैधानिक प्रक्रिया का अनुशरण करते हुए पोस्ट के साथ संलग्न ज्ञापन (अथवाRTE ACTIVIST ASSOCIATION पेज पर पीडीऍफ़ फॉर्मेट में save ज्ञापन को डाउनलोड करके ) प्रिंट कराकर, शांतिपूर्वक अपने समूहों में जाकर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौपे! इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों से उक्त ज्ञापन को मार्क करके निम्नलिखित को प्रेषित करे !
1. महा० राष्ट्रपति महोदय
Add- Rashtrapati Bhavan, New Delhi, 110 004
2. मा० प्रधानमंत्री महोदय
Add- 7 RCR, Race Course Rd, Teen Murti Marg Area, New Delhi- 110011
3. म० मुख्य न्यायाधीश महोदय, सर्वोच्च न्यायालय
Add- Tilak Marg, New Delhi, Delhi 110201
4. मा० कैबिनेट मंत्री, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार
ADD- shashtri bhavan, New Delhi- 110001
5. मा० कैबिनेट मंत्री, गृह मंत्रालय, भारत सरकार
Add- North Block, Central Secretariat ,New Delhi,110001
6. महा० राज्यपाल महोदय, उत्तर प्रदेश
Add- Raj Bhavan, Mahatma Gandhi Marg, Lucknow, Uttar Pradesh 226027
7. मा० मुख्यमंत्री महोदय, उत्तर प्रदेश
Add- 5, Kalidas Marg Lucknow Uttar Pradesh
8. मा० नेता प्रतिपक्ष, विधानसभा, उत्तर प्रदेश
Add- Vidhan Sabha,Lucknow, Uttar pradesh
9. मा० पुलिस महानिरीक्षक, उत्तर प्रदेश
Add- Police Headquartesr,1,Tilak Marg, City-Lucknow,
10. मा० प्रमुख सचिव महोदय, बेसिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश
Add- Secretariats, Lucknow, Uttar Pradesh

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC