Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

JRT मामले कि सुनवाई updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जैसा कि आप सभी अवगत है कि आज jrt मामले कि सुनवाई cj बेंच मे थी, बहस 11:30 पर शुरू हुयी जिस पर शैलेन्द्र जी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि jrt 2013 का रिक्रूटमेन्ट है और शिवकुमार पाठक एवं अन्य बनाम उ.प्र.राज्य व अन्य मे जस्टिस अग्र्वाल जी ने 15&16 वा सन्शोधन (1981 रुल) रद्द कर दिया है
जबकि डी.बी. से केवल 15 वा सन्शोधन रद्द किया गया था 16 वा नही और भर्ती 16 वे सन्शोधन से हो रही है और एकल पीठ ने हमको बिना सुने यह आदेश पारित कर दिया, इस पर cj साहब ने कहा कि नही सुना तो जाना चाहिये था आपको एकल पीठ द्वारा इस आधार पर दीपक शर्मा जी कि slp cj साहब ने स्वीकृत कर ली, इसी बीच खरे साहब ने कोर्ट को अवगत कराया कि 15 वा सन्शोधन रद्द है और 16 वे सन्शोधन कि भी अपेंडिक्स भी 15 वे से ली गयी है एसलिये सेम ग्राउंड पर अग्र्वाल जी द्वारा रद्द कर दी गयी! साथ ही खरे साहब ने कहा कि ncte की (11 फरवरी कि गाइड लाइन) क्लाज 9(b) को फ़ालो नही किया गया जिसमे यह कहा गया है कि चयन मे tet स्कोर को वरीयत्ता दी जाय, और फुल बेंच ने भी इसे कन्सिडर किया है! इस पर cj साहब ने पाठक जी कि रिट,ncte कि गाइड लाइन एवं फुल बेंच का जज्मेंट, तीनो रजिस्ट्री आफिस से मगवाते हुए फाइनल हियरिंग कि डेट 5 अकटूबर तय की!!
खरे साहब ने नियुक्ति का जी.ओ दिखाते हुए कहा कि ये नियुक्ति बाट रहे है इस पर cj साहब ने कहा कि mr. खरे ncte कि गाइड लाइन और फुल बेंच का ओर्डर वाइंडिंग है इसे इग्नोर नही किया जा सकता यदि अपोइन्टमेन्ट गलत है तो गलत है अभी अपने पिछले हप्ते ही देखा है ! यदि नियुक्ति गलत है तो यह फाइनल ओर्डर कि विसय वस्तु होगी!!

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates