Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

TET संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश की सामान्य सभा updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आप सभी अवगत है कि शासन् हमारी मौलिक नियुक्ति को अनावश्यक रूप से विलम्ब से करने की तैयारी में है।
इस सम्बन्ध में विचार विमर्श हेतु TET संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश की सामान्य सभा आज कैसरबाग बारादरी पार्क में बुलाई गयी । जिसमे संगठन ने सर्व सम्मति से निर्णय लेते हुए हमे निम्न निर्देश प्रदान किये :

1- प्रत्येक जनपद में कल दिनांक 28 sep 2015 को सभी प्रशिक्षु जनपद स्तर पर ज्ञापन BSA महोदय एवम् जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन प्रेषित करेंगे।
जिसमें आप सभी की उपस्थिति आवश्यक एवम् अनिवार्य है।

2-यदि जनपद स्तर पर ज्ञापन प्रेषित किये जाने के उपरांत 1 OCT 2015 तक भी शासन हमारी मौलिक नियुक्ति के सम्बन्ध में कोई त्वरित निर्णय नही लेता है तो हम समस्त प्रशिक्षु 1 OCT 2015 से कार्य बहिष्कार करेंगे यद्यपि हम BRC पे अपनी उपस्थिति देंगे तथा पूरे प्रदेश से दिनांक 5 oct 2015 को विधान सभा घेराव एवम् धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

3- दिए गए ज्ञापन में 3rd और 4th बैच के एग्जाम को भी प्रमुखता से उठाया जायेगा एवम् मानदेय का भुगतान शीघ्र किया जाय तथा 6 माह के उपरांत की तिथि से हमें नियमित वेतन का भुगतान किया जाए न की मानदेय दिया जाये

4-उपरोक्त दोनों कार्यक्रमों (कल का ज्ञापन एवम् 5 का धरना यदि करना पड़ा तो ) जोकि टेट संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश द्वारा निर्धारित किये गए है में आप समस्त प्रशिक्षु बिना किसी राजनितिक भेदभाव के पूरी निष्ठा से प्रशिक्षु हित में सहयोग करेंगे एवम् संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे,
और सभी जिलों के अख़बारों में भी प्रमुखता के साथ निकलवायेंगे ,
जिससे पूरे प्रदेश की एकजुटता साथ में प्रदर्शित हो सके ।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts