Breaking Posts

Top Post Ad

2 नवम्बर की सुनवाई के शेष बचे 13 दिन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सभी टेट पास बन्धु सुप्रीम कोर्ट से बडी आशा लगाये है परन्तु स्तिथित स्पष्ट न होने के कारण आम टेट पास दुविधा मे है नेत्रत्व कर्ता अपनी रणनीति स्पष्ट करने मे असमर्थ है अतः सभी टेट पास बिशेषकर काउन्सलिड पर्सन अपनी योजना बनाकर अपने कार्य मे लग जायेगा क्योकि बिना काउन्सिलिड पर्सन के नियुक्ति के पूर्ण समायोजन एक दिवा स्वप्न है
समय कम है अतः जाग्रत होकर कार्य करे
अन्यथा हाथ मलते रह जावो गे वर्तमान समय मे टेट मेरिट समर्थको की प्रतिक्रियाये बदल गयी है
कभी टेट मेरिट जिन्दा बाद, संधे शक्ति कलियुगे के नारा बुलन्द करने वाले आज केवल अपने स्वार्थ तक सीमित हो गये है
बन्धुओ समय और परिस्थितियो को देखते हुये यह लग रहा कि टेट मेरिट की लडाई लडने वाले केवल अपनी नौकरी तक सीमित हो गये है
जैसे मौलिक नियुक्ति,परीक्षा तिथि
इसके अतरिक्त भी निरन्तर व्यक्ति अपने अपने लाभ के लिए नित नये नये आर्डर हाई कोर्ट से ला रहे है
तो बन्धुओ 105/9-,90तक बन्धुओ आप लोग भी सगठित होकर 2nov की सुप्रीम कोर्ट की तैयारी के लिए आगे आओ ओर अपना एक प्रतिनिधि आगे कर के उसके नेत्रत्व मे लडाई लडो क्योकि 105/97,90काउन्सिलड लोगो की भी सख्या कम नही है
अतः105/97,90के काउन्सिड लोग भी आगे निकलकर सुप्रीम कोर्ट की लडाई का बिगुल बजाये क्योकि जब सब स्वार्थी है तो105/97,90काउन्सिड क्यो न हो
बन्धुओ टेट सन्धर्ष मोर्चा के कुछ गद्दार चन्दे के धन्धे मे इतना मस्त है कि वो नही चाहते prt&jrt की भर्ती न हो क्योकि उनको लाखो रुपये का चन्दा मिल रहा है मर रहा है तो आम टेट पास बेरोजगार
यदि jrt&prt दोनो भर्तिया होती तो कम से कम 1लाख बीएड टेट पास को नौकरी मिलती
बन्धुओ इन नेताओ मे अधिकाश का चयन हो चुका परन्तु आम टेट पास की टेट की मार्क सीट की बैधता को केवल 1बर्ष बचा ये नेता सरकार से मिल चुके है और किसी तरह बची बैधता 1बर्ष भी समाप्त कराने मे लगे है ताकि यही नेता लोग नौकरी करे बाकी बीएड बेरोजगार ही रहै
ये नेता सरकार के इसारे पर काम कर रहे ताकि सरकार का काम आसान हो जाय
अतः ऐसे नेताओ का बहिष्कार करे और स्वयं आगे बड कर 2nov की तैयारी
बर्ना हाथ मलते रह जाओ गे
बन्धु चयनित,अचयनित,टेट,अकैडमिक मे न बट कर अब केवल एक नारा
बी एड टेट पास ,मे हो भाई चारा
सुझाव आमन्त्रित
2 nov के आगे बढकर खुद लगाम अपने हाथो मे ले और चन्दा चोरो और गद्दारो को अपने से दूर भगाये
समय एव परिस्थित की माग
नेता,चन्दा चोर, पोस्ट से दूर रहे आम टेटियन्स के सुझावो का स्वागत है

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook