Advertisement

सचिव ने आज साफ़ कह दिया , अगर आप कल विज्ञप्ति जारी करा लें, तो 30 अक्टूबर तक नियुक्ति

अब समय आ गया है कि आप सभी परीक्षा पास किये हुए प्रशिक्षु - अपने bsa ऑफिस को घेरकर बैठ जाइये ,
और नियुक्ति पत्र मिलने तक वहां से उठिए मत !अन्यथा ये आपको ऐसे ही घूमाते रहेंगे,शासन‬ स्तर से जो होना था वो करा दिया गया है, अब सब कुछ आपके जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारीयों को करना है,

सचिव ने आज साफ़ कह दिया है, कि अगर आप कल विज्ञप्ति जारी करा लें, तो नियुक्ति 30 अक्टूबर तक हो जायेगी !

इस क्रम में सुल्तानपुर कइ bsa sir ने पहल कर भी दी है,
आपको अपने bsa सर को भी जगाना है,
और मौलिक नियुक्ति जल्द से जल्द पानी है !
अतः साथियों हो जाइये कल से ही तैयार ,
सुबह से शाम और रात तक बैठे रहिये ऑफिस पर, वहीँ खाइये, वहीँ सोइये लेकिन नियुक्ति हर हाल में पाइए !

मौलिक नियुक्ति 30 अक्टूबर तक लेने का लक्ष्य बना लीजिये,
और हर हाल में मौलिक नियुक्ति 2 नवंबर से पहले ले लीजिये ,
ताकि हम अपना पक्ष मा0 सर्वोच्च नयायालय में 2 नवंबर को सहायक अध्यापक के रूप में मजबूती से रख सकें,
और विजय प्राप्त कर सकें !

ये अंतिम लड़ाई है, इसके बाद आपकी ज़िन्दगी में चैन और शुकुन ही होगा,

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news