आज
गर्व के साथ लिख रहा हूँ की बिना बिकाऊ मीडिया कि सहायता से जंतर मंतर पर
लाखों युवा जिन्होंने टेट उत्तीर्ण किया संवैधानिक व्यवस्था का हिस्सा बने
और 2011से अनवरत सत्ता लोलुपों अहम्बादियों और वोट बैंक के ठेकेदारों के
साथ लड़ाई में हमारे साथ कंधे से कन्धा मिलकर लाठियां खाते हुए मुक़दमे झेलते
हुए तन मन धन से संघर्ष को यहाँ तक लाकर हमें सफलता के इस मुकाम तक
पहुंचाया ।प्रदेश अध्यक्ष भाई गणेश दीक्षित जी और प्रदेश महामंत्री भाई
राकेश यादव ने इस पवित्र संघर्ष में सहभागी बनने का जो निर्णय लिया है हर
प्रशिक्षु को इस पर नाज है । हम सभी पूर्ण समायोजन की अपनी मांग पर कायम
हैं और हर स्तर पर संघर्ष में हर बलिदान देने के लिए आतुर हैं कोई अचयनित
भाई अकेला न महसूस करने पाये इसके लिए हम कड़क उठाने को तैयार हैं मेरे
प्यारे साथियो पूज्य बापू के अहिंसा के मार्ग और सत्याग्रह पर चलते हुए
आदरणीय शास्त्री जी दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ संघर्ष की शपथ लो हम लोकतंत्र को
कुछ लोगों की जिद का भीड़ तंत्र नकहिं बनाने देंगे सारे असंवैधानिक मंसूबे
नाकाम हो जाएंगे । उठो अन्याय का प्रतिकार करो सभी जंतर मंतर पहुंचे जहाँ
पर हों अपने अपने तरीके से इस पवित्र संघर्ष में अपना प्रतिभाग सुनिश्चित
करें। आज अगर हम निज स्वार्थ छोड़ ना पाये तो आने वाली सन्ततियां हमें कभी
माफ़ नहों करेंगी।


मेरे प्रिय भाइयो बहनों: उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत
आप सबके हितों की रक्षा में अहर्निश तत्पर
आपका ॐ नारायण शास्त्री
omnarainsingh@gmail.com







सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC