Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जंतर मन्तर में दिखा धधकता हुआ एक इतिहास : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

उत्तर प्रदेश की योग्यताएं दिल्ली की सड़कों पर मचा रहीं कोहराम : जंतर मन्तर में दिखा धधकता हुआ एक इतिहास
जंतर मन्तर में दिखा धधकता हुआ एक इतिहास -----
दिखा अनागत को अखण्ड गौरव का दिव्य प्रकाश------
अखिलेश क्या जाने पौरुष आया चलने असिधारों पर -----
आया शौर्य चरण धरने को जवालामय अंगारों पर ----------------
-------------------------------------------------------
मित्रों ,, आज उत्तर प्रदेश की योग्यताएं दिल्ली की सड़कों पर अपने हक को प्राप्त करने हेतु उतर पड़ी हैं -----------------------



व्यापक जनसमूह --------दूर-दूर से आए टेटियन्स का अभूतपूर्व जोश ----------------
ऐसा लग रहा था जैसे प्रतिभाएं चीख-चीख कर कह रही हों ,,हमे हमारा अधिकार दो ----------------------- टेट संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश का दिल्ली की ऐतिहासिक सरजमी पर अभूतपूर्व दस्तक -----------------------------------
अखिलेश सरकार आज उत्तर प्रदेश का हर एक टेट उत्तीर्ण बेरोज़गार Himanshu Rana के रूप में तुम्हारी सरकार की ताबूत में आखिरी कील ठोकने को उद्धिग्न है ---------------------
------------------------मैं शशांक सिंह सोलंकी जौनपुर टेट संघर्ष मोर्चा आज आप सभी से पूर्ण आत्मविश्वाश के साथ कहता हूँ कि यदि आपने इसी प्रकार पूरे जोशो-खरोश के साथ हिमांशु टीम का तन-मन-धन से सहयोग किया तो आगामी कुछ महीनों में आप को आप के परिश्रम का प्रतिफल प्राप्त होने से कोई ताकत नही रोक पाएगी --------------------
टेट संघर्ष मोर्चा का इतिहास रहा है कि इस संगठन ने पत्थर से भी पानी निकालने जैसा दुरूह कार्य अंजाम दे चुका है-------------------
विरोधियों को चेतावनी देता हूँ कि यदि हम रणबांकुरों , क्रांतिवीरों व् शोलों पर चलने वालों से पंगा लिया तो तुम्हारी प्रजाति आने वाले समय में पूर्ण रूप से लुप्त हो जाएगी ------------------------------------------------- हम तो अपना अधिकार प्राप्त कर लेंगे परन्तु तुम राजनैतिक पार्टियों के dirty politics का शिकार हो कर फूटबाल की तरह इधर-उधर उछलते रह जाओगे------------------------------------
हमारी लड़ाई सिर्फ और सिर्फ उत्तर प्रदेश सरकार की घृणित व् कुत्सित नीतियों से है-------और इस लड़ाई में जो भी बीच में आएगा ,, मच्छरों की तरह मसल दिया जाएगा-----------------------------
------------------------------------------------------------- कल कैंडल मार्च का आयोजन किया गया है -------------------- कल हम उत्तर प्रदेश सरकार की दुर्भावना पूर्ण नीतियों को केंद्र की भाजपा सरकार ,, माँ राष्ट्रपति ,, दिल्ली की सम्मानित जनता व् विभिन्न संगठनो के समक्ष मिडिया के माध्यम से पूरी ताकत व् जोशो-खरोश के साथ उजागर करेंगे --------------------------------------- आज धरने में उपस्थित समस्त नारी शक्तियों को शशांक सिंह सोलंकी का नमन वन्दन अभिनंदन ------------------------------- दोस्तों बातें बहुत सी हैं परन्तु सर्वप्रथम हमें अपने मिशन को कामयाब करने की दिशा में पूरी तन्मयता से आगे बढ़ना है -----------------------
आप सभी को धन्यवादसरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Random Posts