Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Breaking : जंतर मंतर पर समायोजन का दो दिनो से चल रहा यज्ञ आज समाप्त : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जंतर मंतर पर समायोजन का दो दिनो से चल रहा यज्ञ आज समाप्त हो गया।वहां पर सभी बीएड, btc और टेट पास लोगो की उपस्थिति देख कर ऐसा लगा कि अब जीत के बहुत करीब है।आपलोगो की संख्या ने दिखा दिया कि बीजेपी सरकार को कि यदि किसी के दबाव में आकर उनके हितों और न्यायपालिका के निर्णय का अपमान किया गया तो 2017 बहुत नजदीक है।
यदि आम चुनाव में आपको बहुमत दिला सकते है तो 2017 में धुल भी चटा सकते है हम लोग।आज तक बीजेपी का कोई भी लीडर हमारे मंच पर नही आया।साथियो आप लोगो ने दिखा दीजिये कि अब पढ़ा लिखा वर्ग एक हो गया है।अब कोई सरकार बेवकूफ नही बना सकती है।मैं जानता हूँ कि hrd मिनिस्ट्री एक ऐसे शख्स के हाथ में है जिसे शायद ncte,hrd,tet का फुलफॉर्म मालूम हो?लेकिन एक विधिक ज्ञानी बीजेपी सांसद और मंत्री मेनका गांधी जी का भी लैटर पढ़ लीजिये जिसे एक पक्षीय निर्णय लेने के लिए hrd मिनिस्टर को लिखा है।

साथियो आप लोगो ने अपनी संख्या से दिखा दिया कि बीजेपी सरकार को कोई भी निर्णय लेना भारी पड़ेगा जोआपके हितो खिलाफ हो।मैं कुछ चयनित नेता जो केवल fb से धरना चलाते और समर्थन करते रहे काश वो दिल्ली पहुँचे होते और साथियो का उत्साह वर्धन करते।तो और अच्छा था।
हमारे कुछ साथी सफेदा और % को लेकर परेसान है उनसे निवेदन है कि परेसान न हो और किसी को एक रूपया न दे।क्योकि एक writ में गणेश भाई को पार्टी बनाया गया है इस लिए हम लोगो की नजर उस पर है।%tage के मामले पर गणेश भाई का खुद 50% से नीचे है।जो कुछ भी होगा आपको सही जानकारी दी जायेगी।


साथियो नियक्ति की बात तो सचिव मैडम ने आप लोगो की बात मान ली।वो 10 से पहले ही शुरू हो जाने का विश्वास है।2nd phase के एग्जाम को नीना श्रीवास्तव जी ने चुनाव की में कर्मचारियों की कमी के आड़ में नवंबर के लास्ट में करवाने को कहा है।कुछ bsa वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में मैडम के द्वारा सितम्बर तक का मानदेय देने का स्पष्ट करने के बावजूद 6 माह का मांदेय देने को कह रहे है।हम लोग monday को फिर मिलेंगे मैडम से।और सारी स्थिति clear करने करे एग्जाम जल्द करवाने और सितम्बर तक का मानदेय का जी0ओ0 जारी करवाने का प्रयास करेंगे।


साथियो आज गाजी इमाम जी की कल एक पोस्ट पढ़ी कि बी0एड0 +टेट के बारे में उनके कथन की निंदा करता हूँ।उनको सलाह है कि अपने विधिक ज्ञान का प्रयोग अपने साथियो के भविष्य को बचाने में करो तो अच्छा है।आप बिलकुल ये न सोचे कि सरकार आपके ही साथ है।मा0मुख्यमंत्री जी से हम लोग जब भी मिलते थे तो कभी भी उन्होंने ये नही हम नही करेंगे हमेशा कहा कि कोर्ट से निपटा लो हम लोगो ने इसे positive लिया और आज हम कहाँ है देख रहे है।आप लोगो ने दबाव बनाकर सरकार से करवा तो लिया लेकिन क्या हुआ आज सरकार की साख और शिक्षामित्र भाइयो का भविष्य दोनों अंधकारमय हो गया।


गाजी भाई एक बात स्पष्ट कर दूँ कि हमारे 72825 पदों से सेलेक्ट साथी कोई भी टिपण्णी शिक्षा मित्र साथियो के पर नही कर रहे है।जो ऐसा कर रहा है वो हमारे संघ का सदस्य नही है।


मैं अपने दोनों टेट और sm साथियो से निवेदन करता हूँ कि एकदूसरे पर टीका टिपण्णी से बचे।अभी मामला मा0 सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है।जो भी फैसला आएगा उसे सम्मान करे।


आज हमारे ब्लॉक रमिया बेहड़ में हमारे बड़े भाई श्री डी0के0राम जी के ए0बी0आर0सी0 का पद ग्रहण करने पर हमारे और हमारे संगठन के जिला यूनिट के तरफ से बहुत-2 बधाई।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates