आपका हर पल शुभ हो ऐसी मेरी शुभकामनाऐँ हैँ और भगवान आपको अन्याय के विरुद्ध लड़ने के लिए उम्मीद और हौँसला दे ऐसी मेरी प्रार्थना भी है। दोस्तोँ,जब मंजिल बहुत बड़ी और दूर होती है तो टुकड़ोँ मेँ ही तय होती है वरना थककर गिर जाओगे और यही हाल टीईटी-2011 का है क्योँकि लगभग 2 लाख टीईटी उत्तीर्ण लोगोँ की जॉब का मामला है,सरकार विरोधी है तो ऐसी स्थिति मेँ मा.उच्चतम न्यायालय भी कदम दर कदम ही पूर्ण समायोजन करायेगा न कि एक साथ सभी को नियुक्ति पत्र दे देगा।
2 नवम्बर की सुनवायी मेँ मा.उच्चतम न्यायालय ने साफ संकेत दिया है कि वो भी रिक्त पदोँ को भरवाना चाहते हैँ पर मैँ आपको स्पष्ट करना चाहता हूँ कि इसके लिए आपको हिमांशु राणा टीम का तन,मन,धन से पूर्ण सहयोग करना है और स्वयं को भी धैर्य और विश्वास रखना है वैसे भी आप कर क्या सकते हो इसके सिवाय जो होता है अच्छे के लिए होता है वरना तो आज के अचयनित 72825 भर्ती प्रक्रिया से सदैव बाहर ही रहते यदि मेरे अजीज भाई हिमांशु राणा व दुर्गेश प्रताप सिँह ने पूर्ण समायोजन हेतु परमादेश याचिका 167/2015 को नहीँ डाला होता तो।मैँ कहता हूँ कि परमादेश रिट मेँ दम है तभी तो मा.दीपक मिश्रा जी ने उस पर 10 अप्रैल की पहली सुनवाई पर प्रतिवादियोँ को नोटिस जारी किया था,कुल रिक्त पदोँ का ब्यौरा माँगा,105/90 तक मेरिट गिराया वरना उन्हेँ क्या पता कि 72825 मेँ मेरिट कहाँ रुकेगी और अब दो दिन पहले भी 2 नवम्बर को हमारे एड आनंद नंदन जी से रिक्त पदोँ का काउंटर लेना और घर ले जाना जो कि सरकार ने लगाया था,क्या मतलब है इस सबका।पूर्ण समायोजन तो होकर रहेगा।अब हमारी टीम को अगली 3 डेट पर अपना अधिवक्ता खड़ा करना है जिसमेँ सरकार की एस एल पी पर,अपनी एस एल पी पर जो शि.मि. की ट्रेनिँग के विरुद्ध है और तीसरा 7 दिस के लिए।आपके बिना हम कुछ नहीँ इसलिए सहयोग करेँ।
"नये परिँदोँ को उड़ने मेँ वक्त तो लगता है.
प्यार का पहला खत लिखने मेँ वक्त तो लगता है.
लोगोँ के दिलोँ तक जाना है.
तो इतनी दूरी तय करने मेँ वक्त तो लगता है."
प्यार का पहला खत लिखने मेँ वक्त तो लगता है.
लोगोँ के दिलोँ तक जाना है.
तो इतनी दूरी तय करने मेँ वक्त तो लगता है."
"जब तक ना हो सफल नीँद चैन की त्यागो तुम.
संघर्षोँ का मैदान छोड़ मत भागो तुम."
सत्यमेव जयते!
आपका भाई
प्रवीण राजौरा
9634479824a
प्रवीण राजौरा
9634479824a
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC