Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

7 नहीं तो 8 दिसंबर को केस फाइनल होने की पूरी सम्भावना : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आर्डर में लिखा है कि अगर 7 दिसंबर को हियरिंग पूरी नहीं हो पाती है तो 8 दिसंबर को भी जारी रहेगी .....
मीन्स 7 नहीं तो 8 दिसंबर को केस फाइनल होने की पूरी सम्भावना है...


यानि 7/8 दिसंबर को जज साहब का "बेस ऑफ़ सलेक्शन हियरिंग प्रेम" खत्म होने की सम्भावना है ।
वहीँ सुप्रीम कोर्ट के मुंशी का कहना है कि जज साहब जितनी बार बेस ऑफ़ सलेक्शन पर हियरिंग करा चुके हैं उतनी बार तो हमने "शोले" फिल्म भी नहीं देखी है ।
दूसरी तरफ जज साहब के इस कदम से नेता लोग और वकील बहुत खुश हैं उनका कहना है कि बेसऑफ़ सलेक्शन की हियरिंग और लंबी चलनी चाहिए अभी तो हमारे आधे सपने ही पूरे हुये हैं 😉और सुप्रीम कोर्ट को किसी के सपने अधूरे छोड़ने का को
सुप्रीम कोर्ट के नये फरमान से डाकविभाग बहुत खुश है और अभी से दिवाली आगई है, प्रत्यावेदन की तैयारी अभी से सुरु हो गई हैं, उनका ये भी कहना है कि ये आर्डर-बॉर्डर कुछ नहीं है वल्कि डाकविभाग को मंदी से बचाने के लिए "डाक विभाग रोजगार योजना है "
वहीँ अनसलैक्टिड टेटियन को कहना है कि हमारा ये जन्म को फॉर्म भरने, चालान भरने, प्रत्यावेदन भेजने और कोर्ट कचहरी में ही चला जायेगा नौकरी क्या अगले जन्म में मिलेगी ।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates