72825 की नियुक्ति 6244/2015 के अंतिम निर्णय के अधीन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कोर्ट कोर्ट का खेल शुरू।जो काम शिक्षामित्र नेता नहीं कर पाये वो काम आम शिक्षामित्र ने करना शुरू कर दिया है।शिक्षामित्र नेताओ को मुर्ख बना के लूटना था जबकि आम शिक्षामित्र को अपना मान सम्मान पाना है और दुश्मन को बाटना है की क्या है शिक्षामित्र की yougata ।

अब इनका भी हाल वही शिक्षामित्र वाला होगा की नियुयिक्त कोर्ट के अधीन होगी।कर लो नोकरी जब जाँच होगी और फंसोगे तो दर्द का एहसास होगा की क्या होता है नोकरी जाने का दर्द।अब बीएड वालो का हीरो हिमाशु कुछ नहीं बोल रहा इस मामले में। आज दिनाक 19 नवम्बर 2015 को हाइकोर्ट इलाहबाद की बेंच मे योजित रिट संख्या 63476/2015 याची श्री विनय कुमार श्रीवास्तव की याचिका पर अभूतपूर्व आदेश दिया। न्यायालय ने कहा कि सभी नियुक्तिया याची विनय कुमार श्रीवास्तव की याचिका के अंतिम आदेश पर फाइनल होगी। याची श्री विनय कुमार श्रीवास्तव ने टेट 2011 मे हुए समस्त प्रकार के फर्जीवाड़ा पर याचिका की थी और न्यायलय से प्रेयर की थी कि टेट 2011 मे सभी प्रकार के फर्जीवाड़ा किये गए लोगों को बाहर करने का आदेश करें जिस पर कोर्ट ने सबूतों को देखते हुए यह अभूतपूर्व फैसला दिया और मित्रो आज ही लखनऊ खंडपीठ में याचिका संख्या 6244-2015 की सुनवाई करते हुए एकल बेंच ने समस्त सम्बंधित याचिकाएँ 6244 (विकास बाजपेई व् अन्य) से सम्बद्ध की।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC