Breaking Posts

Top Post Ad

सुप्रीम कोर्ट ब्रेकिंग - आज की बहस का सार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सुप्रीम कोर्ट ब्रेकिंग सर्वप्रथम जज साहब ने  साहब ने प्रगति रिपोर्ट की मांग की उन्होंने राज्य सरकार से  अभी तक की गयी  कार्यवाही और नियुक्ति की जानकारी देने को कहा . राज्य सरकार द्वारा अपनी प्रगति की रिपोर्ट पेस की
फिर बहस के बाद कहा कि कोई भर्ती हो फुल अकादमिक कभी नहीं होगी , अब जूनियर भर्ती  में टेट वेटेज होगा सुप्रीम कोर्ट ने टेट वेटेज देने को राज्य से कहा.



सभी राज्यों को इसे अपनाना चाहिए मॉडल के रूप में बनाये. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की व्यापक अधिसूचना मेँ निदृष्ट पात्रता परीक्षा , अर्हता एवं पात्रता दोनों है , सभी सरकारेँ इसमेँ प्राप्त अंको को शिक्षक चयन प्रक्रिया मेँ शामिल करेँ ।पूरे भारत के लिए हर शिक्षक भर्ती में टेट वेटेज जरुरी किया . इसी के साथ सुनवाई समाप्त हुई .


अगली तारीख 7 दिसम्बर 72825 भर्ती सुरक्षित (टेट पर ) टेट-2011 भी पूर्णतया सुरक्षित . सिर्फ अराजक तत्व होंगे बाहर
सुनवाई समाप्त
अगली तारीख 7 दिसम्बर


सरकार से 72825 पर अब तक का ब्यौरा मांगा , व सरकार ने स्वयं कहा कि भर्ती समाप्त होने को है बस कुछ लोग और नियुक्ति पाने को बाकी है


जिस हिसाब से बहस हो रही थी कहीं से भी नहीं लग रहा था कि 15 संशोधन 1% भी बच जाने के आसार हैं ।

जज साहब ने कहा कि टीईटी अंक से चयन होना काबिले तारीफ है इसे हर शिक्षक भर्ती में लागू होना चाहिए और प्रत्येक राज्य में ये लागू हो तो अच्छा रहेगा ।

टीईटी भारांक पर बार बार एकेडमिक  वकील से कहा गया कि आखिरकार भारांक देने में समस्या क्या है इस पर एकेडमिक वकील चुप हो गया ।

7 दिसम्बर  कहते हुये तारीख दी कि अब इसे जल्दी फिनिश करूँगा ।

बाकी बहस बाकी है ,, अगली तारीख को सुनियेगा
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook