आर्डर की व्याख्या सब लोग कर ही चुके है। कोर्ट ने जिन issues को decide करने के लिए 7 दिसंबर को डेट लगाईं है वे सब पहले ही decide हो
चुके है।चूँकि दीपक सर के माइंड में क्या चलता रहता है कोई नही जानता?
शायद 7 दिसंबर को कुछ ऐसा क्रांतिकारी परिवर्तन होने जा रहा पूरे देश के
बेसिक शिक्षा में जिससे अमीर और गरीब बच्चों में फर्क ख़त्म तो नही होगा
लेकिन कम जरूर होगा।
अब आता हूँ अपने केस पर जब 4 issues decide करने के लिए दीपक सर कह रहे थे तो नागेश्वर राव सर ने इसका खुल कर विरोध करते हुए कहा कि ये issues आप पहले ही decide का चुके है।इस सिविल अपील में उठे हर question of law पर ncte,additional solisitor ऑफ़ इंडिया आदि अधिवक्ता के माध्यम से करवा कर 72825 पोस्ट को fillup करवा रहे है।इस पर दीपक मिश्र जी ने स्पष्ट कहा कि 7 दिसंबर को जो निर्णय होगा वो आगे की भर्तियो के लिए होगा वर्तमान में चल रही भर्ती प्रक्रिया पर इसका कोई असर नही पड़ेगा।इस बात को दीपक सर ने oraly कहा था चूँकि आर्डर में ये बात मेंशन नही है इसलिए हमे सावधानी रखनी पड़ेगी और 7 दिसंबर के लिए सही और मजबूत रणनीति के साथ सुप्रीम कोर्ट में उतरना पड़ेगा।
इन्ही सब परिस्थियों को देखते हुए चूँकि अधिकाँश जिले में नियुक्ति पत्र का वितरण का कार्यक्रम चल रहा है और आगे दीपावली की छुट्टी पड़ रही है इसके देखते हुए 15 नवंबर दिन रविवार को बारादरी पार्क कैसर बाग़ लखनऊ में एक मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है जिसमे सभी जिले के प्रतिनिधि,ब्लॉक प्रतिनिधि और सक्रीय सदस्य अपने विचारो और रणनीति के साथ सादर आमन्त्रित है।फेसबुक और सोशल मीडिया पर अपने ज्ञान का परचम लहराने वालो से भी निवेदन है कि वो मीटिंग में आये और 2 नवंबर को जिलो से आये सहयोग राशि और खर्च का व्योरा अपनी आँखों से देखे और सुने।हिसाब किताब मीटिंग में देने के बाद ही सोशल मीडिया पर डाला जायेगा।
हमारे लखींम पुर के साथी ध्यान दे चूँकि यहाँ जिस प्रकार से ढुलमुल रवैया चल रहा है नियुक्ति पत्र दीपावली के बाद ही मिलने के आसार मिल रहे है।यदि कल तक समाचार पत्र के माध्यम् से सही स्थिति स्पष्ट नही होती है तो आप सभी को आगे आना होगा और जब तक नियुक्ति पत्र नही मिल जाता है तब तक bsa ऑफिस में घेरा डाल के बैठना होगा।कल यानि रविवार को शाम तक सारी स्थिति clear कर दी जायेगी इतना आप लोग स्पष्ट जान ले यदि नियुक्ति पत्र न मिलने से हमारी दीपावली का आनंद किरकिरा हुआ तो bsa ऑफिस के कर्मचारियों का किरकिरा होगा।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
अब आता हूँ अपने केस पर जब 4 issues decide करने के लिए दीपक सर कह रहे थे तो नागेश्वर राव सर ने इसका खुल कर विरोध करते हुए कहा कि ये issues आप पहले ही decide का चुके है।इस सिविल अपील में उठे हर question of law पर ncte,additional solisitor ऑफ़ इंडिया आदि अधिवक्ता के माध्यम से करवा कर 72825 पोस्ट को fillup करवा रहे है।इस पर दीपक मिश्र जी ने स्पष्ट कहा कि 7 दिसंबर को जो निर्णय होगा वो आगे की भर्तियो के लिए होगा वर्तमान में चल रही भर्ती प्रक्रिया पर इसका कोई असर नही पड़ेगा।इस बात को दीपक सर ने oraly कहा था चूँकि आर्डर में ये बात मेंशन नही है इसलिए हमे सावधानी रखनी पड़ेगी और 7 दिसंबर के लिए सही और मजबूत रणनीति के साथ सुप्रीम कोर्ट में उतरना पड़ेगा।
इन्ही सब परिस्थियों को देखते हुए चूँकि अधिकाँश जिले में नियुक्ति पत्र का वितरण का कार्यक्रम चल रहा है और आगे दीपावली की छुट्टी पड़ रही है इसके देखते हुए 15 नवंबर दिन रविवार को बारादरी पार्क कैसर बाग़ लखनऊ में एक मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है जिसमे सभी जिले के प्रतिनिधि,ब्लॉक प्रतिनिधि और सक्रीय सदस्य अपने विचारो और रणनीति के साथ सादर आमन्त्रित है।फेसबुक और सोशल मीडिया पर अपने ज्ञान का परचम लहराने वालो से भी निवेदन है कि वो मीटिंग में आये और 2 नवंबर को जिलो से आये सहयोग राशि और खर्च का व्योरा अपनी आँखों से देखे और सुने।हिसाब किताब मीटिंग में देने के बाद ही सोशल मीडिया पर डाला जायेगा।
हमारे लखींम पुर के साथी ध्यान दे चूँकि यहाँ जिस प्रकार से ढुलमुल रवैया चल रहा है नियुक्ति पत्र दीपावली के बाद ही मिलने के आसार मिल रहे है।यदि कल तक समाचार पत्र के माध्यम् से सही स्थिति स्पष्ट नही होती है तो आप सभी को आगे आना होगा और जब तक नियुक्ति पत्र नही मिल जाता है तब तक bsa ऑफिस में घेरा डाल के बैठना होगा।कल यानि रविवार को शाम तक सारी स्थिति clear कर दी जायेगी इतना आप लोग स्पष्ट जान ले यदि नियुक्ति पत्र न मिलने से हमारी दीपावली का आनंद किरकिरा हुआ तो bsa ऑफिस के कर्मचारियों का किरकिरा होगा।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC