Random Posts

सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के लिए है कुछ तो राहत भरी खबर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

टेट नेता उवाच भाइयो नमस्कार,,,,,, सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के लिए कुछ तो राहत भरी खबर है। हमारी ओर से दोनों वकीलो एडवोकेट विकास सिंह और एडवोकेट नागेश्वर राव की ब्रीफिंग हो गयी है,,,,,,,,, लेकिन वकीलो की फीस अभी तक पूरी नही हो पायी है,,, ये चिंता का विषय है। एक तरफ गाजी इमाम आला,,,,हमे ललकार रहा है,,,आप लोगो ने भी उसकी पोस्ट देखी होगी,,,,कह रहा है वो डिफेंस और अटैक दोनों करेगा।


टी ई टी 2011 को
फर्जीवाड़ा के आधार
पर रद्द,,,,करायेगा।
और हम 50000 की
संख्या से ऊपर
नियुक्ति पा चुके
है,,,,और मौलिक
नियुक्ति के बेहद
करीब है अभी भी घर
में बैठे बैठे फेसबुक और
व्हाट्स एप पर
तमाशा,,,,देख रहे है।
कल हमारे विरोध में
वकीलो की संख्या
ज्यादा होगी और
हमारी तरफ से,,,,,,,,,?
भाइयो कल 11 से 12
बजे तक हर हालत में
हमारे तेज तर्रार
वकीलो की पेमेंट पूरी
करने की जिम्मेदारी
हम सभी की
होगी,,,,,,,हम पिछली
सुनवाइयों की तरह
इस बार भी बिलकुल
रिस्क नही लेंगे,,,,,,,,,,
,,,,
तमाम मित्र घर में बैठे
बैठे,,,,,,गाल बजा रहे है
ऐसे लोग आज तक संगठन
से परिचित ही नही
है,,,,,,, विद्यालय की
सेटिंग के लिए bsa
कार्यालय,,,,,की गणेश
परिक्रमा में व्यस्त
है,,,,,उनसे भी अनुरोध
है की 100 200 500
भेजकर संगठन की मदद
करे,,,,,,,
एडवोकेट विकास सिंह
का भी हमारे केस में
होना अति आवश्यक
है,,,,
सुजीत सिंह द्वारा
एक लाख पचास हजार
उन्हें एडवांस दे दिया
गया है शेष एमाउंट के
लिए,,,,जीतेन्द्र सिंह
पाल के एकाउंट में पैसे
भेजने होंगे,,
कोर्ट में हमारी तरफ
से दो सीनियर
वकीलो का पैनल
रहेगा,,,जो हमारे
हित में होगा,,,,
गाजी पहले अपनी
जॉब सुरक्षित
करे,,,,,,बाद में टी ई
टी 2011 रद्द
करवाये,,,,,
आवाज दो हम एक है
,,,,,,,
धन्यवाद।
मयंक जादौन
प्रशिक्षु शिक्षक

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Big Breaking

Breaking News This week