इस तरह हावी रही अव्यवस्थाएं , स्वास्थ्य प्रमाणपत्र के लिए रहीं परेशान
हरदोई। स्कूल आवंटित होने के बाद
स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनवाने के लिए शिक्षक परेशान हो रहे है। जिला
अस्पताल में स्वास्थ्य प्रमाण पत्रों के लिए लाइन लग रही है।
धक्कामुक्की होने से शनिवार पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने सभी को समझाकर शांत किया और नियमानुसार प्रमाणपत्र बनवाने की सलाह दी। खास तौर से विकलांग शिक्षक को काफी दिक्कत उठानी पड़ी। नियमानुसार स्कूलों का आवंटन एवं नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। भीड़ के चलते कुछ लोगों असहजता होना हो सकता है, मगर यदि कहीं किसी कर्मचारी ने गड़बड़ी की है तो जानकारी दें। शिकायत सही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। डा. बृजेश मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी • शिक्षक और शिक्षिकाओं के स्कूल आवंटन की सूची एक ही लगाई गई। •प्रशिक्षु टीचरों के सूची अलग -अलग लगती तो महिलाओं को असहजता का सामना न करना पड़ता। •नियुक्ति पत्र आवंटन स्थल पर पेयजल की व्यवस्था नहीं थी न ही बैठने की व्यवस्था की गई। • अभ्यर्थियों की भीड़ और लाइन लगने के हालत बनने से महिलाओं को हुई परेशानी। • नियुक्ति पत्र वितरण करने वाले कर्मियों ने भी असहजता का अहसास कराया। • नियुक्ति के लिए पूर्व में हुई काउंसलिंग में जिन नियमों के तहत विकलंागों एवं महिलाओं को प्राथमिकता पर स्कूल चयन के लिए विकल्प मांगा गया था वो विकल्प नहीं मिले। • काउंसलिंग में हुए खेल का खुलासा नियुक्ति पत्र मिलने एवं आवंटित स्कूलों की सूची देखने के बाद कुछ फफक फफक कर रो पड़े ।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
धक्कामुक्की होने से शनिवार पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने सभी को समझाकर शांत किया और नियमानुसार प्रमाणपत्र बनवाने की सलाह दी। खास तौर से विकलांग शिक्षक को काफी दिक्कत उठानी पड़ी। नियमानुसार स्कूलों का आवंटन एवं नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। भीड़ के चलते कुछ लोगों असहजता होना हो सकता है, मगर यदि कहीं किसी कर्मचारी ने गड़बड़ी की है तो जानकारी दें। शिकायत सही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। डा. बृजेश मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी • शिक्षक और शिक्षिकाओं के स्कूल आवंटन की सूची एक ही लगाई गई। •प्रशिक्षु टीचरों के सूची अलग -अलग लगती तो महिलाओं को असहजता का सामना न करना पड़ता। •नियुक्ति पत्र आवंटन स्थल पर पेयजल की व्यवस्था नहीं थी न ही बैठने की व्यवस्था की गई। • अभ्यर्थियों की भीड़ और लाइन लगने के हालत बनने से महिलाओं को हुई परेशानी। • नियुक्ति पत्र वितरण करने वाले कर्मियों ने भी असहजता का अहसास कराया। • नियुक्ति के लिए पूर्व में हुई काउंसलिंग में जिन नियमों के तहत विकलंागों एवं महिलाओं को प्राथमिकता पर स्कूल चयन के लिए विकल्प मांगा गया था वो विकल्प नहीं मिले। • काउंसलिंग में हुए खेल का खुलासा नियुक्ति पत्र मिलने एवं आवंटित स्कूलों की सूची देखने के बाद कुछ फफक फफक कर रो पड़े ।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC