Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षामित्र मामले में अब केस की सुनवाई सभी की SLP स्वीकार होने के बाद: सुप्रीम कोर्ट : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षामित्र साथियों सुप्रीम कोर्ट में अब अपने केस की सुनवाई सभी की SLP स्वीकार होने के बाद होगी। हम लोगों की तरफ से जितनी ज्यादा SLP और टॅाप अधिवक्ता होंगे उतना ही अपना पक्ष मजबूत होगा। अभी तक तीन SLP डायरी नं० प्राप्त हो गए हैं लेकिन किसी की SLP स्वीकार नहीं हुई है।

लगभग शिक्षामित्रों की तरफ से ७-८ SLP डाली जाएंगी। इसमें कम से कम ५ नवम्बर तक समय लग सकता है। इसके बाद त्रुटि संशोधित होने के बाद SLP स्वीकार होती जाएंगी। फिर सुनवाई की डेट लगेगी। जो सम्भवत: दीपावली के बाद जाएगा।
साथियों SLP की बहस के लिए सक्रिय जिलों की तरफ से टॅाप १० अधिवक्ताओं में से वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल सुब्रमण्यम जी को हायर किया गया है जो टॅाप-४ पर हैं और उनके साथ वरिष्ठ अधिवक्ता महालक्ष्मी पवनी पुत्र वधू पी०पी० राव) जी को हायर किया गया है।
साथियों आप लोगों का सहयोग व सुझाव रहा तो आवश्यकता पड़ने पर और भी टॅाप अधिवक्ता को बहस में शामिल किया जा सकता है। इस तरह निराश होकर घर पर बैठने का समय नहीं है। हम लोगों को हर स्तर से प्रयास करते रहने की आवश्यकता है। हमें आपके सहयोग और एकजुटता की आवश्यकता है जिसको देखकर विरोधियों के हौसले पस्त हो जाते हैं। हम लोगों को उसे कायम रखना है। हमें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है कि हम लोगों को न्याय मिलेगा। हम लोगों को अपनी नौकरी बचाने के लिए हर सम्भव प्रयास करते रहना होगा।
आप सभी सक्रिय साथियों से अनुरोध है कि अधिवक्ताओं की फीस जो समय से उपलब्ध कराने का निरन्तर प्रयास करते रहें। जिससे आर्थिक समस्या हम लोगों की बाधा न बने। जो भी सहयोग राशि जिले से व आप लोगों के द्वारा प्राप्त होगी। समय मिलते ही सार्वजनिक कर दिया जाता रहेगा। आप सभी से अधिकतम सहयोग की अपेक्षा की जाती है। धन्यवाद
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook