Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

7 दिसम्बर 2015 से प्रदेशस्तरीय कार्यबहिष्कार एवं परीक्षा नियामक प्राधिकरण, इलाहाबाद का घेराव : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

7 दिसम्बर 2015 से प्रदेशस्तरीय कार्यबहिष्कार एवं परीक्षा नियामक प्राधिकरण, इलाहाबाद का घेराव।
अगर हम लोगों को दिसम्बर में नियुक्ति न मिला तो कितना नुकसान होगा इसे आप सब अच्छी तरह से जानते होंगे। ये हमारे सम्मान का विषय होगा और ऐसा न कर पाये तो जीवन भर अपने आप को दोष देते रहेंगे।कुछ जिलों से अभी तक मूल्यांकन प्रपत्र नहीं आया ये

उस जिलें का असक्रियता को दर्शाता हैं ।चूँकि समयाभाव के कारण हमें प्रक्रिया को आगे बढ़वाना हैं इसलिए जितने जिलों का प्रपत्र आ गया हैं उतने जिलों का परिणाम निकलवाने का दबाव डालना है । शिक्षा सचिव महोदय से G.O निकलवाने तक हम उम्मीद करते है कि सबका प्रपत्र आ जायेगा।
हमें 20 दिसम्बर तक में निम्न कार्य करने होंगे-
1- जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम को निकलवाना एवं तृतीय बैच के लिए परीक्षा जल्द से जल्द करवाना।
2-शिक्षा सचिव महोदय से मौलिक नियुक्ति के लिए G.O निकलवाना।
3-जिलें स्तर पर BSA महोदय से G.O निकलवाना।
4-फिर जल्द से जल्द मौलिक नियुक्ति की प्रक्रिया संपन्न करवाना।
अब समय आ गया हैं कि हम लोग घरों और विद्यालयों को छोड़कर सक्रिय होकर परीक्षा नियामक प्राधिकरण इलाहाबाद पर डेरा जमाये और बैठे-बैठे Updates लेना और देना छोड़ दें।समय बहुत कम है और कार्य अधिक।इसमें प्रथम बैच से सहयोग की आशा बहुत ज्यादा नहीं करनी चाहिये अगर होता है तो बहुत अच्छा होगा इसलिए हम लोगों की संख्या बहुत कम होगी।अब एक-एक प्रशिक्षुयों को इस ठण्ड में अपने लहू में गर्मजोशी का संचार करके इन चुनौतियों का सामना करना होगा।
हम अपनी जिम्मेदारियों को निभाएं एवं गर्मजोशी से अपना लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर हो।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates