नियुक्ति गृह जनपद में देने पे विचार , अगले 4 दिवस के अन्दर सभी का डेटा ऑनलाइन - संजय सिन्हा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बेसिक शिक्षा निदेशालय इलाहबाद में इलाहबाद टेट संघर्ष मोर्चा और सम्बंधित जिलों के सक्रीय साथियों के सहयोग से अनवरत तृतीय दिवस ,क्रमिक अनशन जारी रहा ।
*** साथियों आज 10 बजे जैसे ही सचिव जी निदेसलय आये आनन फानन धरने स्थल में पहुँच कर हम सभी को शुभ समाचार से अवगत कराया,,,,,
संजय सिन्हा जी के अनुसार,
1- लखनऊ मीटिंग में लिए गए निर्णय के सन्दर्भ में-अब तक प्राप्त याचियों की रिसीविंग लगभग 800 को 10 फ़रवरी के अन्दर नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जायेगा।
2-अगले 4 दिवस के अन्दर सभी का डेटा ऑनलाइन कर दिया जायेगा।
3-डेटा ऑनलाइन होने के पश्चात् साशना देश जारी करते हुए आप को अवगत कराया जायेगा।
4-हर्ष का विषय आप को संभवतः नियुक्ति आप के गृह जनपद में देने पे विचार किया जा रहा है।

NOTE- 1-सिन्हा जी द्वारा 800 की संख्या बताने पर जब प्रतिउत्तर में 1188 फ़ाइल रिसीव व बांकी की संख्या का जिक्र न होने के सन्दर्भ में जानकारी ली गयी तो सिन्हा जी द्वारा अनभिज्ञता जाहिर की गयी ।
व पुनः उनके द्वारा बताया गया आप के द्वारा समस्त रिसीव करवाई गयी फाइलों के याचियों को नियुक्ति प्रदान की जायेगी।
--------महत्वपूर्ण---------
उपरोक्त स्थिति स्पष्ट होने के पश्चात् दूर दराज से आये हुए साथियों व शीर्ष नेतृत्व कर्ताओं द्वारा विचार विमर्श के पश्चात् निर्णय लिया गया की वर्तमान परिस्थितियों को द्रष्टिगत रखते हुए धरना स्थगित किया जाता है।
2- आगामी रणनीति के तहत सोमवार को टेट संघर्ष मोर्चा इलाहबाद का प्रतिनिधि मण्डल सचिव जी से वार्ता करेगा अतः जो साथी प्रत्यच्छ दर्शी बनाना चाहते हैं भारी संख्या बल में 10 बजे सोमवार को, बेसिक शिक्षा निदेशालय अनिवार्य रूप से उपस्थित हों
अगर वार्ता हमारे अनुकूल न हुयी तो हम पुनः धरने पे जायेंगे व अपने हक़ ओ हकूक की आवाज बुलन्द कर इस साशन के पैरोकारों को अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाएंगे।


Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC