सरकार ने 07 दिसम्बर के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश जिसमें समस्त याचियों
को अढोक पर नियुक्ति देने का आदेश दिया था " -’ के अनुपालन में प्रक्रिया
आरम्भ करते हुए याची लिस्ट प्रकाशित करदी है ।
याची लिस्ट में अकैडमिक टीम/ वृजेन्द्र कश्यप ( बीएड 2012 ) टीम के समस्त याचियों का नाम लिस्ट में देख कर प्रसन्न्ता हुयी ।
----
एक ख़ुशी हुयी की चलो हमारा ना सही लेकिन हमारे अकैडमिक परिवार के सदस्यों को एक बेरोजगारी के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में सफलता प्राप्त हुयी और इसके अतरिक्त उन लोगो पर जोर दार तमाचा पड़ा जो न्यू ऐड के खिलाफ है ।
--------
आज टेट मोर्चा अकैडमिक वालो को मिली कंडीशनल नियुक्ति से बौखला गया है ।
तमाम टेट मेरिट से चयनितों को ये याची राहत हज़म नही हो रही और वे अपना मानसिक सन्तुलन खो चुके है ।
------
मित्रो - ये व्ही टेट मेरिट से चयनित टेट मोर्चा है जिसका जनरल में 100 तथा रिज़र्व में 90 टेट अंक वाले ने तन मन धन से सहयोग तो किया ही साथ में न्यू ऐड का विरोध भी किया परन्तु आज जब
न्यू ऐड भी बहाल होने की स्तिथि में है
72825 पदो का विस्तार होने की तरफ जब कोर्ट अग्रसर है तब यही टेट चयनित मोर्चा विरोध कर रहा है ।
-------
फिलहाल यदि सभी अचयनित सारे मुद्दे छोड़ कर न्यू ऐड के लिये सड़क से लेकर कोर्ट तक लड़ें तो न्यू ऐड बहाल हो जायगा ।
---------
फिलहाल हमारा मकसद किसी को गलत कहना नही है ।
किसी की गलत सोंच छल कपट और जलन खुद की दुश्मन होती है।
**मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है ,
होता वही है जो मंजूर-ए- खुदा होता है ।।
-----
एक बार पुनः याची राहत के रूप में नियुक्ति होने वाले समस्त भाइयो को बधाई -साथ ही
कपिल देव यादव , वृजेन्द्र कश्यप , अंशुल मिश्र , प्रभात मिश्र , अशोक द्विवेदी , बिनीत सिंह , हरिओम गुप्त , कृष्ण कान्त पाण्डेय , मुन्ना लाल , रवि आनन्द , जंग बहादुर , विवेक तिवारी , विवेक मिश्र , नीरज राय , लकी यादव एवम् अन्य भाइयो को (जिनका नाम नही लिख पाया )-
उनके संघर्ष को नमन करते हुए सफलता के लिए बधाई एवं नियुक्ति की शुभ कामनाएं ।
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
याची लिस्ट में अकैडमिक टीम/ वृजेन्द्र कश्यप ( बीएड 2012 ) टीम के समस्त याचियों का नाम लिस्ट में देख कर प्रसन्न्ता हुयी ।
----
एक ख़ुशी हुयी की चलो हमारा ना सही लेकिन हमारे अकैडमिक परिवार के सदस्यों को एक बेरोजगारी के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में सफलता प्राप्त हुयी और इसके अतरिक्त उन लोगो पर जोर दार तमाचा पड़ा जो न्यू ऐड के खिलाफ है ।
--------
आज टेट मोर्चा अकैडमिक वालो को मिली कंडीशनल नियुक्ति से बौखला गया है ।
तमाम टेट मेरिट से चयनितों को ये याची राहत हज़म नही हो रही और वे अपना मानसिक सन्तुलन खो चुके है ।
------
मित्रो - ये व्ही टेट मेरिट से चयनित टेट मोर्चा है जिसका जनरल में 100 तथा रिज़र्व में 90 टेट अंक वाले ने तन मन धन से सहयोग तो किया ही साथ में न्यू ऐड का विरोध भी किया परन्तु आज जब
न्यू ऐड भी बहाल होने की स्तिथि में है
72825 पदो का विस्तार होने की तरफ जब कोर्ट अग्रसर है तब यही टेट चयनित मोर्चा विरोध कर रहा है ।
-------
फिलहाल यदि सभी अचयनित सारे मुद्दे छोड़ कर न्यू ऐड के लिये सड़क से लेकर कोर्ट तक लड़ें तो न्यू ऐड बहाल हो जायगा ।
---------
फिलहाल हमारा मकसद किसी को गलत कहना नही है ।
किसी की गलत सोंच छल कपट और जलन खुद की दुश्मन होती है।
**मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है ,
होता वही है जो मंजूर-ए- खुदा होता है ।।
-----
एक बार पुनः याची राहत के रूप में नियुक्ति होने वाले समस्त भाइयो को बधाई -साथ ही
कपिल देव यादव , वृजेन्द्र कश्यप , अंशुल मिश्र , प्रभात मिश्र , अशोक द्विवेदी , बिनीत सिंह , हरिओम गुप्त , कृष्ण कान्त पाण्डेय , मुन्ना लाल , रवि आनन्द , जंग बहादुर , विवेक तिवारी , विवेक मिश्र , नीरज राय , लकी यादव एवम् अन्य भाइयो को (जिनका नाम नही लिख पाया )-
उनके संघर्ष को नमन करते हुए सफलता के लिए बधाई एवं नियुक्ति की शुभ कामनाएं ।
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC