आज व कल की तिथि में लखनऊ में bsa,लेखा विभाग की उच्च अधिकारियों के साथ बेसिक शिक्षा के कई मुद्दों को लेकर उद्धहिका आहूत : Ganesh Dixit : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

1- आज व कल की तिथि में लखनऊ में bsa,लेखा विभाग की उच्च अधिकारियों के साथ बेसिक शिक्षा के कई मुद्दों को लेकर उद्धहिका आहूत है,इस उद्धहिका के पुर्व निर्धारित बिंदुओं में हमसे सीधे सम्बन्धित वेतन व मानदेय के मुद्दे भी प्रमुखता से शामिल किये गये हैं,इस संदर्भ में कल बार पुनः बेसिक शिक्षा मंत्री
श्री अहमद हसन जी से हमारे विषयों और उनके आश्वासनों के प्रत्यास्मरण हेतू उपस्थित होकर वार्ता की,उन्होंने कल फ़िर आश्वस्त किया है और वार्ता में बताया की हम आपकी समस्यायों के पूर्ण हल के लिये प्रयासरत हैं और इस उद्धहिका में अनेक बड़े निर्णय लेकर स्पष्ट निर्देश दिये जायेंगे,मुख्यमंत्री जी बेसिक शिक्षा को लेकर अब बड़े संजीदा है और वह व्यक्तिगत रूप से खुद आपकी समस्यायों और उनके समाधान के लिये सभी को निर्देश व सुझाव दे रहे हैं,खैर जो भी हो मंत्री जी की बातें सर माथे,जो भी निर्णय होंगे सामने आयेंगे,आज और कल मैं स्वंयम अपने साथियों के साथ उपस्थित रहूंगा !
2-इसके अलावा एक सूचना बाराबंकी जनपद के लिये है की आज लखनऊ विश्विद्यालय के examination controller shukla ji से मिला,बाराबंकी से लगभग 200 से अधिक वेरिफिकेशन यहाँ आये हैं
और पूरे प्रदेश से 10000 के लगभग,बाराबंकी के अगले सप्ताह में वेरिफाइ होकर निकल जायेंगे और इस कार्य के लिये कोई पैसा नहीँ देना है,प्रदेश के किसी भी जिले के लखनऊ विश्विद्यालय से शीघ्र वेरिफाइ करवाने हेतू केवल अपना डिस्पैच नम्बर व अंकपत्र की छायाप्रति तुरंत मुझ तक पहुँचा दें !
इसके अलावा सभी साथियों से अनुरोध है की वो अपनी ऊर्जा को सकारात्मकता के साथ संचित रखें और अपने विवेक का उपयोग करके महत्वाकांक्षी और निजीहित में लगे कुत्सित विचारों और विचारधारा के लोगों को महत्व न दें !
सँघेय शक्ति सर्वदा !
जय हिन्द जय टीईटी !!

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC