तैयार रहें : UPSSSC करने जा रहा सबसे बड़ी भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी से : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) अपने गठन के बाद से अब तक की सबसे बड़ी भर्ती शुरू करने जा रहा है। समूह ‘ग’ के लिपिक के 5974 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी से शुरू करने की तैयारी है। चार मार्च तक फार्म भरे जा सकेंगे।
कनिष्ठ सहायक की पिछली भर्ती में कंप्यूटर टाइपिंग में सफल न होने की वजह से काफी पद खाली रह गए थे। कनिष्ठ सहायक के 5274, आशुलिपिक के 671 व वैयक्तिक सहायक के 12 पदों पर भर्ती होगी।
आयोग ने अपने गठन के बाद चकबंदी लेखपाल, कनिष्ठ सहायक, परिचालक, बोरिंग टेक्नीशियन, ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी के लिए भर्ती शुरू कराई।
इसमें सबसे ज्यादा पद कनिष्ठ लिपिक के ही थे। इसके बाद 5000 से अधिक पदों की यह पहली भर्ती है।
10 से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
यहां करें आवेदन
http://upsssc.gov.in
कनिष्ठ सहायक:
कुल पद : 5274, अनारक्षित : 3242, अनुसूचित जाति : 970, अनुसूचित जनजाति : 135, अन्य पिछड़ा वर्ग : 927, ग्रेड पे-2000,
आशुलिपिक-
कुल पद : 671, अनारक्षित : 453, अनुसूचित जाति : 76, अनुसूचित जनजाति : 18, अन्य पिछड़ा वर्ग : 124, ग्रेड पे-2800
किस पद के लिए क्या योग्यता
कनिष्ठ सहायक
 इंटरमीडिएट, हिंदी व अंग्रेजी टाइपिंग में क्रमश: 25 शब्द व 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड। डोयक सोसाइटी का सीसीसी पाठ्यक्रम उत्तीर्ण हो।
अाईआईएम में 3 दिन में 100फीसदी प्लेसमेंट
गूगल समेत 160 नामी कंपनियों ने सभी 446 स्टूडेंट्स को दिए जॉब के मौके। लगातार पांचवें वर्ष आईआईएम लखनऊ के विद्यार्थियों ने 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हासिल किया।
•आशुलिपिक व वैयक्तिक सहायकः
 इंटर, हिंदी आशुलेखन व हिंदी टाइपिंग में क्रमश: 80 शब्द व 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड। डोएक सोसाइटी का सीसीसी पाठ्यक्रम।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC