सुप्रीम कोर्ट का सिद्धान्त :- न्याय मे विलम्ब हो परन्तु अन्याय न हौ : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज 26 अप्रैल को बी टी सी वालो ने एक कुचक्र के तहत शिमि मैटर सहित अन्य मैटर की सुनवाई की डेट लगवाई थी जिससे बड़ी असहज एवं असामान्य स्थिती उत्पन्न हो गयी थी टेट एवं शिमि को तैयारी करने एवं
आवश्यक साक्ष्य जुटाने का कोई भी मौका नही था आनन फानन मे वकीलों की व्यवस्था कर कोर्ट मे अपने
पक्ष की सुरक्षा हेतु सभी डटे हुए थे शिमि सहित टेट पक्ष के वकीलो भी तैयारी पूर्ण न होने की बात कही तथा अचानक लगे सुनवाई के डेट से सहमत न दिखे विद्वान न्यायधीशों ने भी पूर्व निर्धारित 9 मई एवं 11 जलाई के तिथी को सुनवाई की डेट डाल दी सुप्रीम कोर्ट का सिद्धान्त :- न्याय मे विलम्ब हो परन्तु अन्याय न हौ | साथियो यू तो आज अपनी पीठ थपथपाने लायक कुछ भी नही हुआ किन्तु हमारी सक्रियता के कारण अनहोनी करने वाले संकट के बादल उड़ गये जय शिक्षामित्र जय उ0प्र0प्रा0शिमि0संघ राकेश मणि UPPSMS


Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC