बीटीसी बेरोजगार का दर्द : नौकरी नही मिली तो नही डालूगां कभी किसी को वोट - बीटीसी अभ्यर्थी

एक बीटीसी बेरोजगार का दर्द मै उत्तर प्रदेश मे संचालित 15000 प्राथमिक शिक्षक भर्ती का आवेदक हूँ । ये भर्ती पिछले दो साल से सपा सरकार ने बार बार साइट खोलकर अटका कर रखी है जिसके कारण समस्त आवेदक मानसिन तनाव से बुरी तरह प्रताड़ित है ।
एक अभ्यर्थी अखिलेश कुमार ने मीडिया दरबार की शोसल साईट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि  मै ईश्वर को साक्षी मानते हुए ये संकल्प करता हूँ कि यदि 15000 प्राथमिक शिक्षक भर्ती को यथाशीघ्र पूर्ण नही किया गया तो मै जीवन मे कभी भी सपा पार्टी को वोट नही दूँगा।
उन्होने कहा कि अपने बीटीसी बेरोजगार साथी व उनके मित्र व परिवारीजनो को भी वोट न देने के लिए अभिप्रेरित करूँगा क्योँकि जब तक इस राज्य मे सपा पार्टी सत्ता म रहेगी तब तक बीटीसी बेरोजगारो का भला होने वाला नही है ।
एक तरफ सरकार साल प्रतिसाल लाखो की संख्या मे युवाओ को बीटीसी करवा रही है ,वही दूसरी ओर 15000 जैसी छोटी भर्ती पूरी नही कर पा रही है । मतलब साफ है कि सपा पार्टी प्रशिक्षित बेरोजगारी का विष घोलने पे आमादा है ।
ऐसी पार्टी को वोट तब तक न दे जब तक ये बीटीसी बेरोजगारो का भला न करे । अधिक से अधिक वायरल करो और दिखा दो उ.प्र. की जनता को कि प्रदेश मे बीटीसी युवा कितना परेशान है । लेकिन उनकी परेशानी का सोल्यूशन कोई नही निकालना चाहता।

Sponsored links :
null
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC