Sunday 29 May 2016

याचियों के मामले में 24 फरवरी ऑर्डर : जो स्टेटस रिेेपोर्ट 6 मई कॊ सुप्रीमकोर्ट मे दाखिल की है उसके प्रमुख अंश : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

24 फरवरी के ऑर्डर के अनुपालन मॆ परिषद के एडवोकेट श्री राकेश मिश्रा ने सचिव द्वारा अधिकृत गौतमबुद्ध नगर के BSA श्री मनोज कुमार वर्मा के हलफनामा के आधार पर जो स्टेटस रिेेपोर्ट 6 मई कॊ सुप्रीमकोर्ट मे
दाखिल की है उसके प्रमुख अंश निम्नवत हैं
1-कुल याचिओं की संख्या 68015 है

2- जिसमे से 32237 नें टेट रोल नम्बर नहीँ लिखे हैं जौ कि उनके लिये खतरे की घंटी है
3- कुल 68015 याचीगणों मॆ से 13095 याची एक सॆ अधिक याचिकाओं मे जुड़े हैं अर्थात 11, 11जगह तक जुडे है जिन्होंने देश कि सबसे बड़ी अदालत मॆ धोखा दिया है जिन पर धोखाधरी का केस लग सकता है

4- सरकार ने 68015 मॆं से मात्र 580 को ही नियुक्ति के योग्य माना है जो सुप्रीमकोर्ट के पैरामीटर्स कॊ पूर्ण करते हैं जिन्हें अधौक बेस पर नियुक्त किया जा सकता है
5- कोर्ट ने 7 दिसम्बर को 1100 याचिओं कॊ अधौक पर नियुक्ति को कहा था जिसके अधीन 862 कॊ नियुक्त किया जा चुका हैं जिसमें 346 याची अयोग्य नियुक्त हो गये है 516 याची ही योग्य हैं जिनका चयन विधिवत है

6- सरकार द्वारा जिले वाइज़ माँगी गयी रिक्तियों की जानकारी के अनुसार 29-4-2016 की गड़नानु सार वर्तमान में 72825 मे से 8580 पद ही रिक्त हैं जो कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित पैरामीटर्स सॆ नीचे वाले है अर्थात पैरामीटर्स मॆ अनुलप्धता के कारण सुरक्षित हैं मेरे अनुसार यॆ पद रिज़र्व केटगरि/स्पेशल केटगरि को सुरक्षित हैं
7- उपरोक्त्त रिपोर्ट से घबराए नही सकारात्मक सोचे क्योंकि माननीय कोर्ट हमेशा हमारे पक्ष मे रही है जबकि सरकार आज भी हमारे खिलाफ़ हैं 8- ये रिपोर्ट 9 मई कॊ सिरे से खारिज हो जायेगी यदि 1% कोर्ट ये मान भी ले क़ि पद 8580 ही रिक्त है तो आगामी 11 जुलाई को 1,70,000 होने वाले रिक्त पदों पर हमारी दावेदारी सुरक्षित है क्योंकि हमने सभी याचिओं कॊ शिक्षामित्र मेटर से कनेक्ट किया हैं जिसके सम्बन्ध मॆ माननीय कोर्ट ने 24 फरवरी के आदेश मे कहा भी है क़ि शिक्षामित्र मामले से कनेक्ट IAs 11 जुलाई को पेश हों 9- फिलहाल हमने उपरोक्त रिपोर्ट के समस्त बिंदुओं कॊ खारिज कराने हेतु अपने वरिष्ठ अधिवक्ताओं को एविडेन्स दे दिये हैं
सपा को भारी पड़ेगी 1 लाख 46 हजार परिवारों की खिलापत : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines