Important Posts

Advertisement

चयनित अभ्यर्थियों का धैर्य दे गया जवाब , नियुक्ति पत्र के लिए किया हंगामा

हरदोई, जागरण संवाददाता : परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद के नियुक्त पत्र पाने का बुधवार की सुबह से देर शाम तक इंतजार कर रहे चयनित अभ्यर्थियों का धैर्य जवाब दे गया। शाम को वह हंगामा करने लगे।
डीआई कार्यालय के बाहर महिलाओं ने हंगामा किया तो हरदेवगंज विद्यालय के बाहर पुरुषों ने जाम लगा दिया। पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और समझा बुझाकर सभी को शांत किया। हालांकि फिर नियुक्ति पत्र वितरित कर दिए गए।
परिषदीय विद्यालयों में 16 हजार की भर्ती के लिए चयनित जिले के आवेदकों को बुधवार को नियुक्त पत्र वितरण किए जाने का विभाग की ओर से आश्वासन दिया गया था। इसके लिए महिला आवेदकों के लिए डीआई कार्यालय में काउंटर बनाया गया था, वहीं पुरुष आवेदकों के नियुक्त पत्र के वितरण केंद्र जूनियर हाईस्कूल हरदेवगंज को बनाया गया था। दोनों ही केंद्रों पर सुबह से ही आवेदकों की नियुक्त पत्र पाने के लिए भीड़ लगी हुई थी, लेकिन विभाग की ओर से देर शाम तक नियुक्त पत्र जारी नहीं किए गए, जिस कारण दूरदराज से आए आवेदकों का सब्र जवाब देने लगा। आवेदकों ने पहले वितरण केंद्र पर हंगामा शुरू किया। इसके बाद जूनियर हाईस्कूल हरदेवगंज के सामने आवेदक सड़क पर पहुंच गए और रास्ता जाम कर दिया। आवेदकों के रास्ता जाम करने से वाहनों की दोनों ओर लंबी कतार लग गई। घटना की जानकारी शहर कोतवाली पुलिस को मिली, जिस पर एसएसआई नीरज वालिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जाम लगाए आवेदकों को खदेड़ा। उन्होंने आवेदकों को हिदायत की कि कानून को अपने हाथ में न लें। वहीं आवेदकों के हंगामे के बाद देर रात विभाग की ओर से नियुक्त पत्रों का वितरण शुरू किया जा सका, जो देर रात तक जारी रहा। वहीं बीएसए मसीहुज्जमा सिद्दीकी का कहना है कि नियुक्ति पत्र तैयार थे और कुछ लोग हंगामा करने लगे। उन्होंने सभी को समझाया और पत्र वितरित किए।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news